Kosulla India is a professional webdesign company.we are working on website development , website design , website seo , website maintenance , website hosting , website domain registration and many more - Bhupesh Kumar Mandal ( www.kosullaindia.com )
पिथौरागढ़ ज़िले में जौलजीवी बाज़ार के पास भारत को नेपाल से जोड़ने वाला एकमात्र पुल पिछले दो साल से टूटा पड़ा है.
नेपाल
के लोग सौदा-सुलुफ़ ख़रीदने के लिए जौलजीवी बाज़ार ही आते हैं लेकिन पुल
टूट जाने की वजह से अब वो एक रस्सी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. जौलजीवी उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली महाकाली और गोरी नदियों का संगम स्थल है. राज्य
में दो साल पहले भयंकर प्राकृतिक आपदा ने कई इलाक़ों को तहस नहस कर दिया
था. राज्य सरकार ने तेज़ी से पुनर्निर्माण के दावे किए. मगर जौलजीवी और ऐसे कई इलाक़ों में रहने वालों को फिर भी राहत नसीब नहीं हुई. महाकाली के दूसरे छोर पर नेपाल के कई गांव सीमा के इस पार मौज़ूद जौलजीवी बाज़ार पर ही निर्भर हैं.
महाकाली में साल 2013 में आई
बाढ़ ने दोनों ही देशों के सीमाई इलाक़ों में तबाही मचा दी थी. इस
तबाही में जानमाल का केदारनाथ जैसा नुक़सान तो नहीं हुआ था लेकिन स्थानीय
लोगों की रिहाइशों, खेती और आजीविका को भारी क्षति पहुंची. सीमांत के
इस पूरे इलाक़े को जोड़ने वाला जौलजीवी से तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग नदी
में आई बाढ़ के चलते जगह-जगह पूरी तरह गायब हो गया. आपदा के दो साल गुज़र जाने के बाद भी ये राजमार्ग अब तक ख़स्ताहाल है.
बाढ़ ने नेपाल के इलाक़ों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. नेपाल
का ज़िला मुख्यालय दारचुला एक बाज़ार है. 2013 की आपदा ने इस बाज़ार पर
सीधे मार की और नदी अपने तेज बहाव में यहां के तकरीबन 25 इमारतों को बहा ले
गई. डम्मर सिंह खाती के मकान का भी एक हिस्सा नदी में बहा लेकिन उन्होंने फिर से नदी में पिलर डाल अपने मकान को दुरुस्त कर लिया है. वह कहते हैं, ‘‘नदी ने अपना रास्ता पूरा बदल दिया है. जहां पर नदी अभी बह रही है उसके बीच में मकान हुआ करते थे."
धौलीगंगा परियोजना पर आरोप
फकीर
सिंह धामी का मकान भी बह गए मकानों में शामिल था. वह नदी में आई भीषण बाढ़
का दोष भारत में बनी धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना को देते हैं.
It has helped me, Thank you for sharing this information.
ReplyDeleteBoom Lift Rental In Delhi NCR
Really Nice Article & Thanks for sharing.
ReplyDeleteOflox Is The Best Website Designing & Development Company In Dehradun