Monday 15 June 2015

अब 'अपनी कार से' ढाका और थिम्पू: भारत ने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इससे इन देशों के बीच वाहनों की निर्बाध आवाजाही हो सकेगी. म्यांमार और थाईलैंड भी सार्क देशों की तर्ज़ पर भारत के साथ समझौते के लिए सहमत हो गए हैं.... www.kosullaindia.com

अब 'अपनी कार से' ढाका और थिम्पू:

भारत ने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इससे इन देशों के बीच वाहनों की निर्बाध आवाजाही हो सकेगी. म्यांमार और थाईलैंड भी सार्क देशों की तर्ज़ पर भारत के साथ समझौते के लिए सहमत हो गए हैं.
  • 16 जून 2015

नेपाल

भारत ने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इससे इन देशों के बीच वाहनों की निर्बाध आवाजाही हो सकेगी.
इन वाहनों में सवारी और सामान ढोने वाले दोनों ही तरह के वाहन शामिल हैं.
उदाहरण के तौर पर लोग निजी कार से दिल्ली से कोलकाता और ढाका होते हुए थिम्पू जा सकेंगे और उन्हें वाहन बदलने की ज़रूरत भी नहीं होगी.

नेपाल
ये चारों देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क के सदस्य हैं.
भूटान की राजधानी थिम्पू में चारों देशों के परिवहन और राजमार्ग मंत्रियों ने इस समझौते पर सोमवार को दस्तख़त किए.
बांग्लादेश के संचार सचिव एमएएन सिद्दीकी ने कहा, “लोग अब ढाका से थिम्पू या काठमांडू या वहां से वापस भारत के रास्ते अपने वाहनों में यात्रा कर सकेंगे. सीमा पर वाहन बदलना या सामान को लोड करना या उतारना ज़रूरी नहीं रहेगा.”

म्यांमार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, म्यांमार और थाईलैंड भी सार्क देशों की तर्ज़ पर भारत के साथ समझौते के लिए सहमत हो गए हैं.

नितिन गडकरी
भारत के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीनों देशों ने सार्क देशों की तर्ज़ पर समझौते के लिए सहमति जताई है.''

No comments:

Post a Comment