चार महीने के निचले स्तर 25865.00(7 june) पर पहुंचा सोना, 25 हजार से नीचे जाने की उम्मीद
::::
gold prices may decline to rs 25000
नई दिल्ली, 4 जून 2014 | अपडेटेड: 11:12 IST
सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी. इसके दाम गिर रहे हैं और आगे भी
गिरेंगे. लगभग दस दिनों में सोने के दाम 10 प्रतिशत तक गिर चुके हैं और
इसकी कीमत चार महीने के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है. बताया जाता है कि
सरकारी पाबंदी हटने और ग्राहकों की खरीदारी में रुचि नहीं होने के कारण
इसके दाम गिर गए हैं. ध्यान रहे कि सोने के दाम बढ़कर एक समय 35,074 रुपये
प्रति दस ग्राम के स्तर पर चले गए थे.निवेशक इस समय सोने की बजाय शेयरों
और डॉलर में पैसा लगा रहे हैं. इतना ही नहीं बाजार में मंदी की अवधारणा
होने से भी इसके दाम गिरे हैं. 'द बुलियन ऐंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव
योगेश सिंघल ने कहा कि सोने के दाम अभी गिर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ
शर्तें हैं. उन्होंने बताया कि नई सरकार से लोगों ने काफी उम्मीदें लगाई
हैं और इसका भी सोने की कीमत पर असर पड़ सकता है.
'बाउंस बैक' भी कर सकता है सोना
उन्होंने कहा कि अगर स्थितियां अनुकूल रहीं तो सोना 25,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर भी जा सकता है लेकिन फिलहाल इसके 26,500 रुपए से नीचे जाने की संभावना नहीं दिख रही है. अगर लोगों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई तो यह फिर से 'बाउंस बैक' कर सकता है और ऊपर चढ़ जाएगा. मंगलवार को राजधानी में तैयार सोना (.999) 27,150 रुपये पर था.
सिंघल ने कहा कि सोने की कीमत इस समय अफवाहों के कारण भी गिर रही है. इसके अलावा सरकार ने एक्सपोर्ट हाउसों को भी जो छूट दी, उससे भी फर्क पड़ा है. सोने पर प्रीमियम घटने से भी दाम गिरे हैं. आने वाले समय में गिरावट दिख सकती है.
रुपया मजबूत होगा तो भी गिरेगा सोना
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने दाम में काफी गिरावट आ सकती है लेकिन उसके लिए जरूरी है कि सरकार इस पर लगी कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से घटाकर 2 फीसदी तक कर दे. इसके अलावा अगर रुपया डॉलर के मुकाबले और मजबूत होगा तो भी सोना गिरेगा. इतना ही नहीं उनका मानना है कि अगर सरकार इनकम टैक्स में राहत की सीमा बढ़ा देती है तो सोने में खरीदारी बढ़ेगी और इसके दाम गिरेंगे. उनका मानना है कि ऐसी हालत में सोना 22,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि यह 25,000 रुपये का स्तर एक बार जरूर छुएगा.
सर्राफा बाजारों में खरीदार लौटने लगे हैं और वे थोड़ी बहुत खरीदारी भी करने लगे हैं. पिछले दो दिनों में सोने में खरीदारी बढ़ी है. पीपी ज्वेलर्स के पार्टनर पवन गुप्ता ने कहा कि खरीदारी बढ़ रही है लेकिन अगले दो हफ्तों में यह और बढ़ेगी क्योंकि तब तक सोने के दाम एक सही स्तर पर आ जाएंगे. यानी उसमें गिरावट आ जाएगी और सोना सही मायनों में सस्ता हो जाएगा.
वायदा बाजार में भी सोने के दाम गिरे हैं और उसे उम्मीद है कि सोने में गिरावट अभी जारी रहेगी. कुल मिलाकर हालात ऐसे हैं कि देश में फिलहाल सोने के दाम गिरने की संभावना पूरी है.
'बाउंस बैक' भी कर सकता है सोना
उन्होंने कहा कि अगर स्थितियां अनुकूल रहीं तो सोना 25,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर भी जा सकता है लेकिन फिलहाल इसके 26,500 रुपए से नीचे जाने की संभावना नहीं दिख रही है. अगर लोगों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई तो यह फिर से 'बाउंस बैक' कर सकता है और ऊपर चढ़ जाएगा. मंगलवार को राजधानी में तैयार सोना (.999) 27,150 रुपये पर था.
सिंघल ने कहा कि सोने की कीमत इस समय अफवाहों के कारण भी गिर रही है. इसके अलावा सरकार ने एक्सपोर्ट हाउसों को भी जो छूट दी, उससे भी फर्क पड़ा है. सोने पर प्रीमियम घटने से भी दाम गिरे हैं. आने वाले समय में गिरावट दिख सकती है.
रुपया मजबूत होगा तो भी गिरेगा सोना
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने दाम में काफी गिरावट आ सकती है लेकिन उसके लिए जरूरी है कि सरकार इस पर लगी कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से घटाकर 2 फीसदी तक कर दे. इसके अलावा अगर रुपया डॉलर के मुकाबले और मजबूत होगा तो भी सोना गिरेगा. इतना ही नहीं उनका मानना है कि अगर सरकार इनकम टैक्स में राहत की सीमा बढ़ा देती है तो सोने में खरीदारी बढ़ेगी और इसके दाम गिरेंगे. उनका मानना है कि ऐसी हालत में सोना 22,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि यह 25,000 रुपये का स्तर एक बार जरूर छुएगा.
सर्राफा बाजारों में खरीदार लौटने लगे हैं और वे थोड़ी बहुत खरीदारी भी करने लगे हैं. पिछले दो दिनों में सोने में खरीदारी बढ़ी है. पीपी ज्वेलर्स के पार्टनर पवन गुप्ता ने कहा कि खरीदारी बढ़ रही है लेकिन अगले दो हफ्तों में यह और बढ़ेगी क्योंकि तब तक सोने के दाम एक सही स्तर पर आ जाएंगे. यानी उसमें गिरावट आ जाएगी और सोना सही मायनों में सस्ता हो जाएगा.
वायदा बाजार में भी सोने के दाम गिरे हैं और उसे उम्मीद है कि सोने में गिरावट अभी जारी रहेगी. कुल मिलाकर हालात ऐसे हैं कि देश में फिलहाल सोने के दाम गिरने की संभावना पूरी है.
No comments:
Post a Comment