ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में हंगामा, सिख समुदाय के दो गुटों में तलवारबाजी
नई दिल्ली, 6 जून 2014 | अपडेटेड: 11:36 IST
इस तरह हुई स्वर्ण मंदिर में तलवारबाजी
अमृतसर में सिख समुदाय के 2 गुटों के बीच तलवारबाजी का मामला सामने आया
है, जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए हैं. हैरत की बात तो यह है कि इस तरह की
घटना स्वर्ण मंदिर के भीतर ही हुई.ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दो
गुटों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर तलवार तान दी
और हमला कर दिया. हमले के बाद स्वर्ण मंदिर में भगदड़ मच गई. इस दौरान कुछ
मीडियाकर्मियों से भी दुर्व्यवहार की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक, हिंसक झड़प में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और दूसरे सिख गुट से जुड़े लोग शामिल थे. गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर में किसी तरह के आयोजन आदि करने का जिम्मेदारी एसजीपीसी की है.
जानकारी के मुताबिक, हिंसक झड़प में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और दूसरे सिख गुट से जुड़े लोग शामिल थे. गौरतलब है कि स्वर्ण मंदिर में किसी तरह के आयोजन आदि करने का जिम्मेदारी एसजीपीसी की है.
No comments:
Post a Comment