Thursday 6 November 2014

जेटली की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया:पाकिस्तान ने कश्मीरी अलगाववादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहा

जेटली की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया:पाकिस्तान ने कश्मीरी अलगाववादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहा
इस्लामाबाद, 7 नवम्बर 2014
टैग्स: पाकिस्‍तान| कश्‍मीर| अलगाववादी| स्‍वतंत्रता सेनानी| अरुण जेटली
symbolic image
symbolic image
पाकिस्‍तान ने कश्‍मीरी अलगाववादियों को स्‍वतंत्रता सेनानी बताया है. पाकिस्‍तान का यह बयान रक्षा मंत्री अरुण जेटली के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने पड़ोसी मुल्‍क से बातचीत के संबंध में एक रेखा खींचने को कहा था. जेटली ने कहा था कि पाकिस्‍तान सरकार को यह तय करना चाहिए कि वह भारत सरकार से बात करना चाहती है या भारत को तोड़ने वालों से. पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, 'कश्मीरी (हुर्रियत) भारतीय अलगाववादी नहीं हैं. वे लोग स्वतंत्रता सेनानी हैं. वे एक कब्जे वाले क्षेत्र से हैं, जिसे संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव से मान्यता मिला हुआ है.' हालांकि, विदेश कार्यालय द्वारा बाद में जारी किए गए आधिकारिक बयान में इन टिप्पणियों का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कहा गया है, कि कश्मीरी भारतीय अलगाववादी नहीं हैं बल्कि वे कब्जे वाले क्षेत्र के लोग हैं, जो आत्मनिर्णय के अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं.'
तसनीम के मूल उद्धरण को पाकिस्तान में सरकारी रेडियो पाकिस्तान सहित विभिन्न खबरिया वेबसाइटों ने जारी किया है. यहां तक कि प्रेस ब्रीफिंग की वीडियो भी उपलब्ध है. तसनीम एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार के सवाल का जवाब दे रही थी, जिसके जरिए जेटली की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. उन्होंने जेटली की टिप्पणियों पर भी तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, 'वार्ता प्रक्रिया में पाकिस्तान किसी शर्त को स्वीकार नहीं करेगा.'

No comments:

Post a Comment