जेल भरो आंदोलन शुरू करूंगा: हजारे
असम:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि किसानों की आेर से उठाये गए
सवालों को उठाते हुए देशभर में ‘जेल भरो आंदोलन’ शुरू किया जाएगा। हजारे ने
किसानों के लिए अलग से कृषि आयोग की मांग की। हजारे ने यहां कृषक मुक्ति
संग्राम परिषद के द्विवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह
अप्रैल से तीन महीने के देशव्यापी दौरे के अंत में आंदोलन शुरू करेंगे और
स्वतंत्रता के बाद किसानों की स्थिति पर सवाल उठाएंगे।
उन्होंने
केएमएसएस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं 10 राज्यों का दौरा
करूंगा और वहां लोगों को संबोधित करूंगा। हमें किसानों के सवाल उठाने होंगे
और पूछना होगा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 68 वर्षों बाद भी आज किसानों की
क्या स्थिति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की स्थिति वही है। केवल दलाल ही
इमारतों का निर्माण कर रहे हैं। यह बदलना चाहिए।’’ हजारे ने लोगों का
आह्वान किया, ‘‘जेल भरो और जेल में कोई भी जगह खाली मत छोड़ो। समाज और देश
के लिए जेल जाना हमारा आभूषण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता प्राप्ति के
68 वर्षों बाद भी भूमि का मानचित्रण नहीं किया गया है। भूमि का वर्गीकरण
होना चाहिए और मात्र कृषि के हिसाब से बेकार जमीन ही उद्योगपतियों को लीज
पर दी जानी चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के लिए एक कृषि आयोग होना
चाहिए ताकि उन्हें उनके उपज की उचित कीमत मिल सके। तब किसानों द्वारा कोई
आत्महत्या नहीं होगी।’’
No comments:
Post a Comment