#Train:रायबरेली ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 30 हुई
- 20 मार्च 2015
रायबरेली के पास पैसेंजर ट्रेन के हादसे में मरने वालों की तादाद 30 हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने नार्थन रेलवे के जनरल मैनेजर अजय कुथिया के हवाले कहा है कि हादसे में 30 लोग मारे गए हैं.लखनऊ स्थित वरिष्ठ पत्रकार अतुल चंद्रा के अनुसार, डिविजनल कमर्शियल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे में क़रीब 40 लोग घायल हैं.
इससे पहले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के हवाले से समाचार एजेंसी एपी ने कहा था कि शुक्रवार की सुबह देहरादून-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे बछरावन गांव के पास उतर गए.
गांव के लोग, पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में फ़ंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
भारतीय रेलवे ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं - रायबरेली-0535-2211224, हरिद्वार-0134-226477, बरेली-0581-2558161, 2558162
देहरादून - 0135-2624002, लखनऊ - 09794830973, वाराणसी-9542-2503814, प्रतापगढ़-0534-2223830
No comments:
Post a Comment