देहरादून।
26 april; 25-04-15 08:48 PM
---
#NepalEarthquake: #नेपाल में आए भयानक भूंकप से 2500 लोगों की मौत हो गई, इनमें आठ भारतीय भी शामिल है
#Nepal #Earthquake #kosullaindia #india
— Bhupesh Kumar Mandal (@bhupeshmandal) April 26, 2015
रिक्टर स्केल को ऐसे समझें
रिक्टर स्केल | असर |
0 से 1.9 | सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है। |
2 से 2.9 | हल्का कंपन। |
3 से 3.9 | कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर। |
4 से 4.9 | खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं। |
5 से 5.9 | फर्नीचर हिल सकता है। |
6 से 6.9 | इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है। |
7 से 7.9 | इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं। |
8 से 8.9 | इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं। |
9 और उससे ज्यादा | पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी। |
* भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।
राज्यभर में शनिवार दोपहर भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। कुछ समय
के अंतराल पर झटकों के दौरान लोग भवनों से बाहर की ओर दौड़ लिए। हालांकि
कहीं से किसी जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार ने संवेदनशील इलाकों में एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व भू विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सीसी पंत ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता का भूकंप नहीं आया।
उन्होंने बताया कि बड़े भूकंप के बाद छोटे झटके की आशंका बनी है। नैनीताल में 11:43 पर 15 सेकेंड तक झटका महसूस किया गया। यहां इसकी तीव्रता मरकरी स्केल पर लगभग 4 प्वाइंट थी।
राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं के किसी भी जिले में भूकंप के झटकों से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि हरिद्वार शहर के गोविंदपुरी में भूकंप से खाली प्लॉट की चारदीवारी गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई।
पास से गुजर रहे छात्र दीवार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। ऋषिकेश के पुराने भगवान भवन, चौरासीकुटी की दीवार में दरार आ गई।
रुड़की में मापी भूकंप की तीव्रता
11.47 बजे पहले झटका 7.9 तीव्रता का
12.07 मिनट पर दूसरा झटके तीव्रता 5.8 रही
12.15 बजे तीसरे झटके की तीव्रता 6.6 मापी गई
12.37 बजे 5 की तीव्रता
12.43 मिनट पर 4.8 तीव्रता के आफ्टर शॉक महसूस किए गए
आईआईटी रुड़की के अर्थक्वैक इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो.एमएल शर्मा के अनुसार
वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार ने संवेदनशील इलाकों में एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व भू विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सीसी पंत ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता का भूकंप नहीं आया।
उन्होंने बताया कि बड़े भूकंप के बाद छोटे झटके की आशंका बनी है। नैनीताल में 11:43 पर 15 सेकेंड तक झटका महसूस किया गया। यहां इसकी तीव्रता मरकरी स्केल पर लगभग 4 प्वाइंट थी।
राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं के किसी भी जिले में भूकंप के झटकों से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि हरिद्वार शहर के गोविंदपुरी में भूकंप से खाली प्लॉट की चारदीवारी गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई।
रुड़की में मापी भूकंप की तीव्रता
11.47 बजे पहले झटका 7.9 तीव्रता का
12.07 मिनट पर दूसरा झटके तीव्रता 5.8 रही
12.15 बजे तीसरे झटके की तीव्रता 6.6 मापी गई
12.37 बजे 5 की तीव्रता
12.43 मिनट पर 4.8 तीव्रता के आफ्टर शॉक महसूस किए गए
आईआईटी रुड़की के अर्थक्वैक इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो.एमएल शर्मा के अनुसार
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली
में आपातकालीन कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यहां से 24 घंटे भूकंप
पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
कंट्रोल रूम फोन न: - 011-2301 2113 / 2301 4104/ 2301 7905
फैक्स नं:- 23018158
---
---
#NepalEarthquake:
अगले 48hr तक #india से #nepalजाने वाली कॉल फ्रीः#airetel
अगले 3 दिनों तक भारत से नेपाल #BSNL से की जाने कॉल्स लोकल दरों पर
— Bhupesh Kumar Mandal (@bhupeshmandal) April 25, 2015
No comments:
Post a Comment