Wednesday, 27 May 2015

#beefban : मोदी के मंत्री बोले, मैं खाता हूं गोमांस, कोई रोक सके तो रोक ले l गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी l नकवी के बयान से ‌रिजीजू ,जेटली हुए नाराज l रिजिजू पर योगी का पलटवार, 'मंत्री-संतरी सब करें जनभावना का सम्मान' | जानें : yogi adityanath | kiren rijiju | Beef Ban | Mukhtar Abbas Naqvi | Eating Beef | Pakistan | gorakhpur mp | gorakhnath math

#beefban : मोदी के मंत्री बोले, मैं खाता हूं गोमांस, कोई रोक सके तो रोक ले  l गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी l नकवी के बयान से ‌रिजीजू ,जेटली हुए नाराज  l रिजिजू पर योगी का पलटवार, 'मंत्री-संतरी सब करें जनभावना का सम्मान'

 बुधवार, 27 मई 2015

मोदी के मंत्री बोले, मैं खाता हूं गोमांस, कोई रोक सके तो रोक ले

नकवी ने दिया था आपत्तिजनक बयान
गोमांस खाने के मसले पर नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री आपस में ही भिड़ गए हैं। चंद दिनों पहले अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि जिन्हें गोमांस खाना है, वे पाकिस्तान चले जाएं। नकवी के बयान पर नारजगी जताते हुए गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि भारत लोकतांत्रिक मुल्क है और कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जो स्वीकार्य नहीं होते। नकवी के बयान को बहुत ही कठोर बताते हुए रिजीजू ने कहा, 'मैंने गोमांस खाया है, मैं अरूणाचल प्रदेश से हूं। क्या कोई मुझे रोक सकता है।' रिजीजू ने अपने सहयोगी मंत्री को नसीहत देने के लहजे में कहा कि किसी के खानपान मामलों में हमें भावुक होने की आवश्कता नहीं है। रिजीजू ने ये बातें मिजोरम की राजधानी आईजॉल में कही।
 

नकवी के बयान से ‌रिजीजू हुए नाराज

नकवी के बयान से ‌रिजीजू हुए नाराज
मोदी सरकार के आदिवासी चेहरे के रूप में स्‍थापित हो चुके किरण रिजीजू ने कहा कि मिजोरम की राजधानी आईजॉल में कहा कि यदि ‌एक मिजो ईसाई कहता है कि ये ईसा मसीह की धरती है, तो पंजाब या हरियाणा में किसी को दिक्‍कत क्यों होनी चा‌हिए? उन्होंने कहा कि हमें सभी की भावनाओं का सम्‍मान करना चा‌‌हिए। उन्होंने कहा, 'यदि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश हिंदू बहुल राज्य हैं, तो वे ऐसे कानून बनाएं जो हिंदू मान्यताओं के अनूरूप हैं। उन्हें ऐसा करने दीजिए। रिजीजू ने कहा कि हमारे राज्य में, हमारे इलाके में, जहां हम बहुमत में हैं, वहां जो हमारी मान्यताओं के अनुरूप है, वही कानून होगी और वही कदम उठाया जाएगा। ऐसे में उन्हें इस बात से कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए कि हम कैसे रहते हैं। हमें भी इस बात से दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए कि वे कैसे रहते हैं।
 

जेटली भी हुए थे नकवी से नाराज

जेटली भी हुए थे नकवी से नाराज
रिजीजू ने कहा कि हमारा मुल्क बहुजातीय, बहुधर्मी, और बहुसांप्रदायिक है। हमें एक दूसरे की मान्यताओं का सम्मान करना चाहिए। मान्यताओं और विश्वास के मामले में कोई हम पर दबाव नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा बयान देता है, जो एक समुदाय की मान्यताओं को दूसरे समुदाय पर बलपूर्वक थोपने जैसा है, तो वह स्वीकार्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि मुख्तार अब्बास नकवी के बयान की आलोचना वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी की थी।
गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी
नई दिल्ली। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को गोवंश के वध पर प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए कहा, 'वह सभी लोग जो गोमांस खाना चाहते हैं पाकिस्तान जा सकते हैं।'

नकवी ने एक टीवी चैनल के मंथन कार्यक्रम में कहा, 'हिंदुओं के लिए यह एक संवेदनशील मुद्दा है। यह नफे और नुकसान की बात नहीं है बल्कि यह मुद्दा आस्था और विश्वास का है।..जो लोग गोमांस खाए बगैर मर रहे हैं वह बेशक पाकिस्तान या किसी अरब देश चले जाएं। वह चाहें तो दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं जहां इसकी छूट है।'

भाजपा के नेता नकवी ने एआइएमआइएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी के गोमांस खाने वाले प्रांतों जैसे गोवा, जम्मू-कश्मीर, केरल में प्रतिबंध लगाने के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि मुसलमान भी इसके खिलाफ हैं। मुस्लिमों के पिछड़ेपन पर नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अल्पसंख्यकों की गरीबी दूर करने के लिए भी कदम उठा रही है। यह सत्य है कि मुसलमान विकास से वंचित रहे हैं। विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाएं मुसलमानों के लिए बड़ी मददगार साबित होंगी।
- See more at: http://www.jagran.com/news/national-those-who-eat-cow-beef-they-must-go-pakistan-says-naqvi-12392450.html#sthash.syCKk4Sg.dpuf
 

गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी

Publish Date:Thu, 21 May 2015 09:54 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 May 2015 10:02 PM (IST)
गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी
नई दिल्ली। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को गोवंश के वध पर प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए कहा, 'वह सभी लोग जो गोमांस खाना चाहते हैं पाकिस्तान जा सकते हैं।'

नकवी ने एक टीवी चैनल के मंथन कार्यक्रम में कहा, 'हिंदुओं के लिए यह एक संवेदनशील मुद्दा है। यह नफे और नुकसान की बात नहीं है बल्कि यह मुद्दा आस्था और विश्वास का है।..जो लोग गोमांस खाए बगैर मर रहे हैं वह बेशक पाकिस्तान या किसी अरब देश चले जाएं। वह चाहें तो दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं जहां इसकी छूट है।'

भाजपा के नेता नकवी ने एआइएमआइएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी के गोमांस खाने वाले प्रांतों जैसे गोवा, जम्मू-कश्मीर, केरल में प्रतिबंध लगाने के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि मुसलमान भी इसके खिलाफ हैं। मुस्लिमों के पिछड़ेपन पर नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अल्पसंख्यकों की गरीबी दूर करने के लिए भी कदम उठा रही है। यह सत्य है कि मुसलमान विकास से वंचित रहे हैं। विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाएं मुसलमानों के लिए बड़ी मददगार साबित होंगी।
- See more at: http://www.jagran.com/news/national-those-who-eat-cow-beef-they-must-go-pakistan-says-naqvi-12392450.html#sthash.syCKk4Sg.dpuf
 

गोमांस खाने वाले पाकिस्तान जाएं : नकवी


 

नई दिल्ली। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को गोवंश के वध पर प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए कहा, 'वह सभी लोग जो गोमांस खाना चाहते हैं पाकिस्तान जा सकते हैं।'नकवी ने एक टीवी चैनल के मंथन कार्यक्रम में कहा, 'हिंदुओं के लिए यह एक संवेदनशील मुद्दा है। यह नफे और नुकसान की बात नहीं है बल्कि यह मुद्दा आस्था और विश्वास का है।..जो लोग गोमांस खाए बगैर मर रहे हैं वह बेशक पाकिस्तान या किसी अरब देश चले जाएं। वह चाहें तो दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं जहां इसकी छूट है।'भाजपा के नेता नकवी ने एआइएमआइएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी के गोमांस खाने वाले प्रांतों जैसे गोवा, जम्मू-कश्मीर, केरल में प्रतिबंध लगाने के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि मुसलमान भी इसके खिलाफ हैं। मुस्लिमों के पिछड़ेपन पर नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अल्पसंख्यकों की गरीबी दूर करने के लिए भी कदम उठा रही है। यह सत्य है कि मुसलमान विकास से वंचित रहे हैं। विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाएं मुसलमानों के लिए बड़ी मददगार साबित होंगी।

रिजिजू पर योगी का पलटवार, 'मंत्री-संतरी सब करें जनभावना का सम्मान'
 
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के गोमांस खाने वालों को पाकिस्तान जाने की सलाह वाले बयान पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि वह भी बीफ खाते हैं और उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता। इस पर भाजपा सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि देश का बहुसंख्‍यक वर्ग गोहत्‍या पर प्रतिबंध चाहता है। चाहे मंत्री हो या संतरी उसे जनभावना का सम्‍मान करना चाहिए।नकवी के बयान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में किरण ने कहा कि मैं गोमांस खाता हूं और अरुणाचल प्रदेश से हूं, क्या कोई मुझे ऐसा करने से रोक सकता है। आप किसी को ऐसा करने से रोक नहीं सकते। ये एक लोकतांत्रिक देश है और कई बार ऐसे बयान आते हैं जिन्हें अच्छा नहीं कहा जा सकता।रिजिजू ने कहा कि अगर मिजोरम का कोई ईसाई यह कहता है कि यह जीसस की भूमि है तो इससे पंजाब और हरियाणा में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमें हर जगह के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment