Saturday, 30 May 2015

मोदी जी ज़मीन हड़पने की जल्दी में भूमि अधिग्रहण पर तीसरी बार अध्यादेश; "कांग्रेस पार्टी सूट-बूट की सरकार के ख़िलाफ़ किसानों और मज़दूरों की लड़ाई लड़ती रहेगी.": राहुल

"मोदी जी ज़मीन हड़पने की जल्दी में"; "भूमि अधिग्रहण पर तीसरी बार अध्यादेश"; "कांग्रेस पार्टी सूट-बूट की सरकार के ख़िलाफ़ किसानों और मज़दूरों की लड़ाई लड़ती रहेगी.": राहुल

मोदी जी ज़मीन हड़पने की जल्दी में: राहुल

31 मई 2015


राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण पर तीसरी बार अध्यादेश लाने की कोशिश पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि सरकार किसी भी कीमत पर गरीब किसानों की ज़मीन हड़पने को उतावली है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,"मोदी जी ग़रीब किसानों की ज़मीन हड़पने में ग़ज़ब की जल्दी में हैं. किसान विरोधी ज़मीन अध्यादेश को आगे बढ़ाने की तीसरी कोशिश."
राहुल ने आगे लिखा, "कांग्रेस पार्टी सूट-बूट की सरकार के ख़िलाफ़ किसानों और मज़दूरों की लड़ाई लड़ती रहेगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार सुबह हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भूमि अधिग्रहण पर एक बार फिर अध्यादेश लाने का फ़ैसला लिया गया है.
भूमि अधिग्रहण पर मौजूदा अध्यादेश की अवधि चार जून को समाप्त हो रही है.

विरोध


किसानों का विरोध
विपक्षी दलों के अलावा मोदी सरकार में शामिल शिवसेना भी भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक का विरोध कर रही है.
बजट सत्र में भारी विरोध के कारण इस विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया था.
शुक्रवार को इस समिति की पहली बैठक हुई थी.
इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे देश के किसानों के साथ क्रूर मज़ाक़ बताया था.

No comments:

Post a Comment