Parrikar: लड़ाकू दस्ते में नहीं होगी महिलाओं की बहाली
Parrikar: लड़ाकू दस्ते में नहीं होगी महिलाओं की बहाली
पुणे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुरक्षा
कारणों से सेना के लड़ाकू दस्ते में महिलाओं की बहाली से इंकार करते हुए कहा
है कि अन्य संचालन गतिविधियों में उन्हें चरणबद्ध तरीके से शामिल किया
जाएगा। शनिवार को खड़कवासला में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की
पासिंग आउट परेड के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पर्रिकर ने सेना में
महिलाओं की युद्धक भूमिका से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, "कल्पना कीजिए। लड़ाई के दौरान अगर किसी महिला सैनिक को दुश्मनों ने बंदी बना लिया तो क्या होगा?"
सैन्य बलों में अफसरों की कमी के संबंध में उन्होंने
कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती का काम चल रहा है। पहले जहां 11 हजार
अधिकारियों का पद रिक्त था, वहीं अब यह घटकर सात हजार रह गया है। पर्रिकर
ने रक्षा अकादमी की क्षमता भी बढ़ाने की बात कही। रक्षा मंत्री के अनुसार,
अगले दो सालों में यहां 2,400 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। इस समय इसकी क्षमता 1950 छात्रों की है।
No comments:
Post a Comment