Thursday 26 June 2014

#KnockoutStage- #FIFA #WORLDCOUP 2014:अब होगा धड़कनें बढ़ाने वाला दौर, जानिए, कब कौन किससे भिड़ेगा



#KnockoutStage-#FIFA #WORLDCOUP 2014 PRE QUARTER FINAL START:अब होगा धड़कनें बढ़ाने वाला दौर, जानिए, कब कौन किससे भिड़ेगा

,Jun 27,2014 10:12:53 AM

 
अब होगा धड़कनें बढ़ाने वाला दौर, जानिए, कब कौन किससे भिड़ेगा
 
नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2014 का पहला दौर खत्म हो गया और अब शुरू होगा सबसे रोमांचक दौर जहां गु्रप दौर से निकली टॉप-16 टीमें जोर-आजमाइश करेंगी, लेकिन इस राउंड (प्री-क्वॉर्टर फाइनल) की सबसे दिलचस्प बात ये ही है कि यहां किसी को दूसरा मौका मिलने वाला नहीं है। जो हारा, वो घर गया। इस नॉकआउट राउंड से सिर्फ 8 टीमें ही सफल होकर ही क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर तय करेंगी। उलटफेर और रोमांच के इस अंतिम-16 राउंड का सस्पेंस भरा इतिहास काफी पुराना है। आइए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने हैं और भारतीय समयअनुसार किसका मुकाबला कब और कितने बजे होगा। (आज यानी शुक्रवार का दिन खिलाड़ियों के लिए आराम का दिन होगा)।



प्री-क्वॉर्टरफाइनल कार्यक्रम:
- 28 जून (शनिवार):
ब्राजील बनाम चिली (9.30 बजे)
कोलंबिया बनाम उरुग्वे (रात 1.30 बजे)
- 29 जून (रविवार):
नीदरलैंड्स बनाम मैक्सिको (9.30 बजे)
कोस्टा रीका बनाम ग्रीस (रात 1.30 बजे)
- 30 जून (सोमवार):
फ्रांस बनाम नाइजीरिया (9.30 बजे)
जर्मनी बनाम एलजीरिया (रात 1.30 बजे)
- 1 जुलाई (मंगलवार):
अर्जेटीना बनाम स्विट्जरलैंड (9.30 बजे)
बेल्जियम बनाम यूएसए (रात 1.30 बजे)



No comments:

Post a Comment