Friday, 12 July 2013

गरीबी के कारण ‘कोख का सौदा’ करने को मजबूर हुई एक मां

गरीबी के कारण ‘कोख का सौदा’ करने को जबूर

हुई एक मां

यमुना नगर, 13 जुलाई 2013


अखबार में विज्ञापन
एक मां फिर मजबूर है. मजबूर भी इस हद तक कि वो अपनी कोख का सौदा करने को तैयार है. दरअसल आठ महीने की गर्भवती एक महिला अपनी गरीबी को मिटाने के लिए अपने उस अजन्मे बच्चे को बेचने की बात कह रही है, जिसने अभी इस दुनिया में जन्‍म भी नहीं लिया है. मामला हरियाणा के यमुना नगर का है, जहां इस बदनसीब मां ने अपने गर्भ में पल रहे भ्रूण की बोली लगानी शुरू कर दी है. जो भी इस अभाग्य गर्भ की सबसे ऊंची बोली लगाएगा वही ले जाएगा, इस कोख में पलने वाली संतान को. यमुना नगर के कस्बे बूडियां की रहने वाली यह औरत आठ महीने की गर्भवती है, लेकिन वो अपने पेट में पल रहे मासूम की बोली लगाने को मजबूर है. अखबार में दिये एक विज्ञापन के बाद इस बदनसीब मां के अजन्मे बच्चे की बोली लगाने वालों के फोन आने भी शुरू हो गये हैं. जिस नन्हीं जान ने अभी इस दुनियां में कदम भी नहीं रखा है, उसके लिए मोल-भाव शुरू हो गया है. अपने हीं मां-बाप से लिए कर्ज को उतारने के लिए यह बेबस मां अपनी कोख का सौदा कर रही है.
आलम यह है कि इस औरत के परिवार के लोग व रिश्तेदार इससे सिर्फ इसलिए बोल-चाल बंद कर चुके हैं क्योंकि इस का बाल-बाल कर्जे में दबा है. महिला के पहले तीन लड़के हैं उनका लालन-पालन व पढ़ाई में उठाया कर्ज इसे अपने पेट में पल रहे चौथे बच्चे को बेचकर उतारने के सिवा कोई चारा नजर नहीं आ रहा. अखबारों के माध्यम से दिये विज्ञापन से उसके पेट में पलने वाले बच्चे को लेने वालों की कमी नहीं है. इस मजबूर मां की मानें तो इसके पास 400 से 500 फोन आ चुके हैं. अब तक बच्चे की बोली 3 से 4 लाख रुपयों तक गई है, मगर इसे अपनी गरीबी हटाने के लिए 6 लाख रुपये की जरूरत है.
हालांकि इस औरत का पंजाब के बठिंडा में एक व्यक्ति से छह लाख रूपयो में सौदा भी हो तय हो गया था, लेकिन उसने कुछ दिन तो इससे बात की लेकिन बाद में उसे इस पर शक हो गया कि कहीं यह चोरी का बच्चा तो नहीं बेच रही. सोनू नामक उस युवक ने इस महिला की शिकायत पुलिस को भी की. लेकिन तीन मासूम बच्चों की मां को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसका कहना है कि वह अपनी कोख में पल रहे बच्चे को बेच रही है, कोई अपराध नहीं कर रही. उसका कहना है कि वह अपने तीनों बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए अपने छोटे अजन्मे बच्चे को बेच रही है. ताकि उन्‍हें अच्छी शिक्षा, परवरिश व किराये के मकान से छुटकारा मिल सके.


If you want to help her with Donation then be a part of our social activity NGO => 

HOPE & SMILE...




OPERATION HOPE & SMILE



WE PROUD TO BE AN HUMAN 



ARE YOU WANT TO GIVE SMILE FOR THOSE WHO ARE RELY NEED IT?

 DONATE IN GIVEN BELOW BANK A/C 'S



  Hope & Smile Relief Fund


 ACCOUNT DETAILS FOR DONATION

NAME: BHUPESH KUMAR MANDAL
A/C NUMBER1: 1175001500021272
BANK: PUNJAB NATIONAL BANK
BRANCH: DEHRADUN ,KAULAGARH ROAD - UTTARAKHAND, INDIA
IFSC CODE: PUNB0117500 (5TH Character is zero)
MICR CODE: 248024012
BRANCH CODE: 117500 
A/C TYPE: SAVING  




NAME: BHUPESH KUMAR MANDAL
A/C NUMBER2: 00000033064417652
BANK : STATE BANK OF INDIA
BRANCH:  SHAKTIFARM , U. S. NAGAR - UTTARAKHAND , INDIA
IFSC CODE: SBIN0004550 (Used for RTGS and NFFT Transaction)
MICR CODE: 219002104
BRANCH CODE: 004550
A/C TYPE: SAVING 





MOTTO OF LIFE   
-Always Live & Enjoy Every Moments of Life.
-Help Some One In a Month Who Have Rely Need.
-Give Smile and Live for other :)
 

ACHIEVEMENT: 
CONTRIBUTION IN BIHAR FLOOD 2008 AS ONE TRUCK COTTONS AND APPROX 8 THOUSAND RUPEE IN COLLEGE STUDY TIME


GIVE HER A POWER TO FLY IN SKY THROUGH HER WING'S





Want To Contact With Us?



Address:
Noida , Sector-49
E-Mail ID: bhupeshmandal84@gmail.com , bhupesh_mandal@yahoo.com
Mob No: +91-9716015884 , +91-9311464711
Web Address: kosullaindialtd.blogspot.com

No comments:

Post a Comment