Monday 1 July 2013

‘पृथ्वी’ प्रक्षेपास्त्र की जगह लेगा और अधिक सक्षम ‘प्रहार’ : डीआरडीओ


‘पृथ्वी’ प्रक्षेपास्त्र की जगह लेगा और अधिक सक्षम ‘प्रहार’ : डीआरडीओ



पीटीआई-भाषा संवाददाता 13:58 HRS IST नयी दिल्ली, 30 जून :भाषा:



‘पृथ्वी’ प्रक्षेपास्त्र की जगह लेगा और अधिक सक्षम ‘प्रहार’- डीआरडीओ


अपनी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयासरत भारत 150 किमी रेंज वाले पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र की जगह हाल ही में विकसित प्रहार प्रक्षेपास्त्र को शामिल करने पर विचार कर रहा है।

डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर ने यहां प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘हम 150 किमी मारक क्षमता वाले पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र को हटा कर उसकी जगह प्रहार प्रक्षेपास्त्र शामिल करेंगे , जो अधिक सक्षम और सटीक है।’ उन्होंने बताया कि पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र के सामरिक संस्करण को सेवा से हटा लिया जाएगा और लंबी दूरी के उपयोग के लिए उसका उन्नयन किया जाएगा।

from pti news

No comments:

Post a Comment