Wednesday 25 December 2013

डरबन में अंतिम टेस्ट खेलेंगे जैक कैलिस,कैलिस ने की टेस्ट से संन्यास की घोषणा

डरबन में अंतिम टेस्ट खेलेंगे जैक कैलिस,कैलिस ने की टेस्ट से संन्यास की घोषणा

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर 2013 | अपडेटेड: 16:44 IST
टैग्स: जैक कैलिस| रिटायरमेंट| टेस्ट मैच| साउथ अफ्रीका
 
जैक कैलिस
 
ज़ाक कैलिस
दक्षिण अफ़्रीका के बहुचर्चित ऑलराउंडर ज़ाक कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
वे भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे.
दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की है. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट गुरुवार से डरबन में खेला जाएगा.
क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक़ ज़ाक कैलिस एक दिवसीय मैच खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2015 का विश्व कप भी है.

वनडे में दिखेगा अभी दम

ज़ाक कैलिस
कैलिस ने अपने बयान में कहा है, "ये आसान फ़ैसला नहीं था. ख़ासकर ऐसे समय जब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ होने वाली है और टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ये सही समय है."
कैलिस ने कहा कि उन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है और वे एक दिवसीय मैच खेलना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर वे फ़िट रहें, तो अगला विश्व कप क्रिकेट खेलना चाहेंगे.
कैलिस ने अभी तक 165 टेस्ट मैच खेले हैं और 44 शतकों की मदद से 13174 रन बनाए हैं.

कैलिस के टेस्ट करियर पर एक नज़र

टेस्ट मैच 165
रन 13174
सर्वश्रेष्ठ 224
औसत 55.12
शतक 44
अर्धशतक 58
कैच 199
विकेट 292
 
 
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वे वनडे में खेलते रहेंगे. उनकी इच्छा है कि वे 2015 का वर्ल्डकप भी खेलें. ये जानकारी बुधवार को 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका' ने ट्वीट की. जैक कैलिस भारत के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे. यह टेस्ट मैच कल से डरबन में शुरू हो रहा है. सचिन तेंदुलकर के बाद कैलिस ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.
इस मौके पर जैक कैलिस ने कहा, 'संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यही संन्यास का सबसे सही समय है. मैं इसे गुडबॉय की तरह नहीं देखता. मुझमें अब भी खेलने और साउथ अफ्रीका टीम के लिए कुछ करने की भूख है. यदि मैं फिट रहा और मेरा खेल अच्छा रहा तो टीम के लिए 2015 का विश्वकप खेलूंगा.'
जैक कैलिस का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ इस तरह है- बैटिंग-
मैच खेले - 165
रन बनाए - 13174
एवरेज - 55.12
शतक - 44
अर्धशतक - 58
सर्वश्रेष्ठ स्कोर - 224
चौके लगाए - 1475
छक्के जड़े - 97
कैच लपके - 199
बॉलिंग-
मैच - 165
गेंदें फेंकी - 20166
रन दिए - 9499
विकेट लिए - 292
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन देकर 6 विकेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92 रन देकर 9 विकेट
इकॉनमी रेट - 2.82
चार विकेट - 7 बार
पांच विकेट - 5 बार


No comments:

Post a Comment