जिस वक़्त शुक्रवार को मोदी शिक्षक
दिवस पर देश भर के स्कूली बच्चों को लाइव संबोधित कर रहे थे!!!.....तब ये बच्चे कहां थे?
शनिवार, 6 सितंबर, 2014 को 09:54 IST तक के समाचार
जिस वक़्त शुक्रवार को मोदी शिक्षक
दिवस पर देश भर के स्कूली बच्चों को लाइव संबोधित
कर रहे थे, तब राजधानी
दिल्ली में बहुत से बच्चे अपने लिए रोज़ी जुटा रहे थे. समय-
शाम 3:22 बजे,
स्थान- पालिका बाज़ार, नाम-सोया. उम्र - 4 साल. वो रोटी के लिए कूड़ा
चुन
रहा था और भीख मांग रहा था. (सभी तस्वीरें और स्टोरी आरज़ू आलम)
समय- शाम 3:40 बजे, स्थान- करोल
बाग़ मार्केट, नाम-अर्जुन. उम्र-10 साल.
वो जूता पॉलिश कर रोज़ी कमा रहा
था. यह काम वह तीन साल से कर रहा है.
समय- शाम 3:50 बजे. स्थान-
गफ़्फ़ार मार्केट, करोल बाग. नाम- रहीम आलम
. उम्र- 9 साल. मोबाइल पार्ट्स
की दुकान पर काम करने वाला रहीम सामान की
डिलीवरी देने जा रहा था.
समय- शाम 3:55 बजे. स्थान-
गफ़्फ़ार मार्केट, करोल बाग. नाम -
अरुण यादव. उम्र -13 साल. चाय बेच रहा
था.
समय- 4:10, स्थान- करोल बाग मेन
रोड, मुकेश (छह साल) अपनी माँ के
साथ, मोबाइलों से जुड़ा सामान बेच रहा था.
जिंदग़ी नें अभी उसे स्कूल जाने
का मौक़ा नहीं दिया है.
समय- शाम 4:25 बजे. स्थान-नई
दिल्ली रेलवे स्टेशन. नाम- उदय. उम्र-
14 साल. सिक्कम से काम करने आया उदय
स्टेशन के पास होटल में काम
कर रहा था.
समय- शाम 4:30 बजे. स्थान-पहाड़गंज
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे. नाम-
अजय. उम्र- 10 साल. वो चना बेच रहा था. उसके
पिता गुज़र चुके हैं.
समय- शाम 4:40 बजे. स्थान-कमला
मार्केट चौराहा. नाम- शर्मा. उम्र-11 साल.
वो पिता की दुकान के आगे चाउमीन
की रेहड़ी लगाए खड़ा था.
समय- शाम 4:50 बजे. स्थान-कमला
मार्केट. नाम- रौशन. उम्र-13 साल.
वो मदरसे से आने के बाद कपड़े बेच रहा
था. भारत में बालश्रम क़ानूनन
अपराध है. शिक्षा का अधिक़ार क़ानून के तहत 6
से 14 वर्ष के बच्चों को
मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा देना सरकार की
ज़िम्मेदारी है.
No comments:
Post a Comment