Friday 5 December 2014

एक दिन में तीन आतंकी हमलों से दहला कश्मीर, 9 जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी #kashmir #terrorists #loc #pm #modi

एक दिन में तीन आतंकी हमलों से दहला कश्मीर, 9 जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी


श्रीनगर, 5 दिसम्बर 2014 | अपडेटेड: 14:28 IST


Terror attack
symbolic Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन आतंकी हमले हुए. ताजा हमला शोपियां में हुआ है. यहां आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से एक पुलिस थाने पर हमला किया है. वहीं, श्रीनगर के सौरा में एक घर में छिपे आतंकी से मुठभेड़ जारी है. इससे पहले तड़के सुबह पहला हमला बारामूला के उरी सेक्टर में हुआ. यहां संदिग्ध घुसपैठियों ने सेना के एक कैंप को निशाना बनाया. यहां सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया है. उरी में कुल 9 जवान शहीद हुए हैं और चार आतंकी मार गिराए गए हैं. शहीदों में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के एक अधिकारी समेत सेना के सात जवान और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं.

श्रीनगर में एक और आतंकी हमला
वहीं श्रीनगर के सौरा स्थित 90 फीट रोड पर एक और आतंकी हमला हुआ है. यहां एक घर में दो आतंकी छिपे थे, जिनमें से एक को मार गिराया गया है और दूसरे से मुठभेड़ चल रही है. यह रिहाइशी इलाका है, इसलिए इलाके की घेराबंदी की गई है. सेना के जवान पूरी सावधानी से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. माना जा रहा है कि ये आतंकी मोदी की रैली के मद्देनजर शांति भंग करने यहां पहुंचे थे.


पहला हमला LoC के नजदीक
मुहुर में जिस कैंप पर हमला हुआ है वह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के नजदीक है. खबरों के मुताबिक, आतंकी ग्रेनेड फेंकते हुए सेना के कैंप में दाखिल हुए, इस वजह से जान का ज्यादा नुकसान हुआ. कैंप में डीवाईएसपी रैंक का एक पुलिस अधिकारी भी मौजूद था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सेना के औपचारिक बयान के मुताबिक, 'आतंकियों के एक ग्रुप ने मुहुरा कैंप पर तड़के सुबह 3 बजे हमला किया. आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया जिससे भारी नुकसान हुआ. इसमें एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. आखिरी रिपोर्ट तक एक आतंकी भी मारा जा चुका था. ऑपरेशन अभी जारी था.'
माना जा रहा है कि हमलावर पाकिस्तान की ओर से हाल ही में आए घुसपैठिए हो सकते हैं, जिनका मकसद प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घाटी की शांति भंग करना हो सकता है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 9 दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव है. इस चरण में बारामूला में भी वोट डाले जाने हैं. दूसरे चरण के चुनाव के दौरान नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी. जब मुंबई में फैलाई थी आतंकियों ने दहशत
गौरतलब है कि गुरुवार को ही खुफिया एजेंसियों ने पीएम के दौरे के मद्देनजर लश्कर आतंकियों की ओर से हमले की आशंका जताई थी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को श्रीनगर और अनंतनाग जा रहे हैं. यहां वह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
 jammu and kashmir army camp attacked by suspected terrorists near loc Keyword : terror attack, jammu kashmir, Firing, narendra Modi, PM, Kashmir Visit, lashkar, Firing


No comments:

Post a Comment