Thursday 4 December 2014

झारखंडः नक्सलियों ने दिया बड़े कांड को अंजाम, दो उपनिदेशक सहित चार का अपहरण

झारखंडः नक्सलियों ने दिया बड़े कांड को अंजाम, दो उपनिदेशक सहित चार का अपहरण

चाईबासा (झारखंड) | चाईबासा (झारखंड), 5 दिसम्बर 2014 | अपडेटेड: 01:52 IST
Symbolic Image
झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चाईबासा के रोरो माइंस के पास से दो सरकारी अधिकारियों सहित चार लोगों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. एक दर्जन की संख्या में नक्सलियों ने हथियार के बल पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया. चाईबासा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. अपहृत चार लोगों में दो उपनिदेशक हैं, जबकि दो लोग कर्मचारी हैं. ये लोग बंद पड़े रोरो माइंस का सर्वे करने गए थे. नक्सलियों ने माइंस के पास ही बंदूक के दम पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया. दोनों सरकारी अधिकारी खान सुरक्षा महानिदेशालय में उप निदेशक के पद पर हैं. इनके नाम साकेत भारती और बीबी सटीयार है.
गौरतलब है कि नक्सलियों ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुनियोजित तरीके से हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 13 जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद नक्सलियों ने अब झारखंड में चार लोगों का अपहरण कर लिया है. झारखंड में इस विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं.
naxals abducted 4 people including two deputy director in chaibasa jharkhand
Keyword : Jharkhand, Naxals, Deputy Director, Chaibasa, Chhattisgarh

No comments:

Post a Comment