Wednesday 28 January 2015

अन्ना हजारे: 15 लाख का वादा, 15 रुपए नहीं मिले,"लोग अब समझ गए हैं कि उन्हें धोखा दिया गया है. वे उन्हें सबक सिखाएंगे जैसे कांग्रेस को सिखाया था."

अन्ना हजारे: 15 लाख का वादा, 15 रुपए नहीं मिले,

..."लोग अब समझ गए हैं कि उन्हें धोखा दिया गया है. वे उन्हें सबक सिखाएंगे जैसे कांग्रेस को सिखाया था."

29 जनवरी 2015 
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र की मोदी सरकार पर काले धन के मुद्दे पर नाकाम रहने का आरोप लगाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अन्ना हज़ारे ने अपने गांव राळेगण सिद्धि में कहा, "लोकसभा चुनावों में लोगों से वादा किया गया था कि 100 दिन के भीतर काला धन वापस लाया जाएगा और हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन 15 रुपये भी नहीं मिले."
एनडीटीवी के दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "लोग अब समझ गए हैं कि उन्हें धोखा दिया गया है. वे उन्हें सबक सिखाएंगे जैसे कांग्रेस को सिखाया था."
जब उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो राजनीति पर बात नहीं करते हैं.

कितना काला धन?

नरेंद्र मोदी
मोदी सरकार ने काले धन के मुद्दे पर एसआईटी बनाई है
आम चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जिन मुद्दों को उठाया था, उनमें काले धन को वापस लाना भी एक था.
केंद्र में सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने इस बारे में पड़ताल के लिए विशेष जांच टीम बनाने का एलान किया है.
विपक्षी कांग्रेस काले धन के मुद्दे पर सरकार को घेरती रही है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि अभी ये भी नहीं पता है कि विदेशों में कितना काला धन जमा है.

No comments:

Post a Comment