Tuesday 17 February 2015

ग्रीसः यूरो संकट और गहराया

ग्रीसः यूरो संकट और गहराया

17 Feb 2015

यूरोप में ग्रीस को लेकर चल रहा यूरो संकट गहराता जा रहा है.
यूरो का इस्तेमाल करने वाले देशों के समूह ने ग्रीस को राहत पैकेज आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था.
अब यूरो ग्रुप की तरफ़ से डेनमार्क के वित्तमंत्री जेरोन जिसेलब्लोयम ने कहा है कि अगर ग्रीस मौजूदा समझौते मानता है तो पैकेज में कुछ फेरबदल संभव है.
ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारुओफाकिस का कहना है कि कई मुद्दों पर मतभेद हैं पर समस्या सुलझाई जा सकती है.
ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारुओफाकिस
उनका कहना है, "मुझे कोई शक नहीं कि अगले कुछ दिनों में यह अल्टीमेटम वापस ले लिया जाएगा और हम साथ काम कर सकेंगे. आखिर हम खोज क्या रहे हैं? एक ऐसी चीज़ जिसका सम्मानजनक अर्थ हो और जिसके आधार पर हम साझा ज़मीन तलाश सकें."
ग्रीस संकट की छाया यूरो मुद्रा पर भी पड़ रही है.
कर्ज़ में डूबे ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सीप्रास ने मांग की थी कि उनके देश को संकट से उबारने के लिए दिए गए आर्थिक सहायता पैकेज यानी बेलआउट के विस्तार के बजाय एक निश्चित अवधि का ऋण दिया जाए.

No comments:

Post a Comment