Wednesday, 18 February 2015

कोस्टगार्ड और नेवी के मतभेद दिखे: विवादास्पद :::: नौका विवाद भारत की घिनौनी हरकतः पाकिस्तान ... #India #pak #war #sea

कोस्टगार्ड और नेवी के मतभेद दिखे: विवादास्पद  :::: नौका विवाद भारत की घिनौनी हरकतः पाकिस्तान ... #India #pak #war #sea

पाकिस्तानी बोट
भारतीय कोस्टगार्ड के एक डीआईजी के कथित बयान के बाद अरब सागर में भारतीय तट के पास 31 दिसंबर की रात पाकिस्तानी नाव में धमाके का मामला पेचीदा और विवादास्पद हो गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, भारतीय कोस्टगार्ड के एक डीआईजी ने एक बैठक में नाव को नष्ट करने का दावा किया था.
इस मामले में शुरू से विवाद है कि कोस्टगार्ड अपने इलाके से इतनी दूर क्या कर रहा था और नेवी को ख़बर क्यों नहीं हुई.

सवाल

भारतीय कोस्ट गार्ड
कई और सवाल हैं- नाव में धमाका किसने किया, यह साफ़ नहीं था. मंत्रालय से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली.
इससे कई शक पैदा हुए. ये शक दूर करना सरकार का काम है और सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या असलियत उन्हें पता है.
डीआईजी ने ऐसा क्यों कहा और इतने दिन बाद क्यों कहा, यह भी साफ़ नहीं है.

संशय

पाकिस्तानी नौका के पीछा करने की न कोई तस्वीर है और न कोई वीडियो फ़ुटेज है जिससे यह पता चले कि उसका पीछा किया जा रहा है.
इसलिए इसके बारे में जांच के बाद ही सही-सही पता चल पाएगा.
इससे एक उलझन की स्थिति ज़रूर पैदा हुई है. लगता है कि कमांड के स्तर पर कोस्टगार्ड में कुछ संशय ज़रूर है.
डीआईजी स्तर का कोई व्यक्ति इतनी बड़ी बात यूं ही तो नहीं कह सकता और अब जब उनको ख़तरा महसूस हुआ होगा तो वे मुकर गए.

शर्मनाक

भारतीय नौसेना
यह पूरा घटनाक्रम भारतीय नौसेना के लिए शर्मनाक कहा जा सकता है क्योंकि कोस्टगार्ड और नेवी के मतभेद सामने आ रहे हैं.
डीआईजी स्तर का अधिकारी इतनी बड़ी बात महज़ कल्पना के आधार पर नहीं कह सकते.
जहां तक दोनों देशों के रिश्तों का सवाल है तो भारत और पाकिस्तान में मीडिया एक दूसरे के ख़िलाफ़ काफ़ी कुछ कहता रहता है. उसका असर सरकार पर इतना नहीं होता जितना लोगों पर होता है.
इस मामले में उपजे ताज़ा विवाद से मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार पर कुछ बहुत अधिक असर पड़ेगा.

नौका विवाद भारत की घिनौनी हरकतः पाकिस्तान

किसने किया फिशिंग बोट में विस्फोट, पाकिस्तान ने भारत से पूछा
किसने किया फिशिंग बोट में विस्फोट, पाकिस्तान ने भारत से पूछा
इस्लामाबाद
पिछले साल दिसंबर में एक पाकिस्तानी नौका को विस्फोट कर उड़ाने के बारे में तट रक्षक अधिकारी के विवादास्पद दावे के बाद पाकिस्तान ने भारत की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर घृणित रूप अपना रहा है। दरअसल, भारतीय अधिकारी का बयान भारत सरकार के रुख के विरोधाभासी है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान पर समझौता एक्सप्रेस मामले की तरह न सिर्फ निराधार और झूठा आरोप लगा रहा है, बल्कि नौका पर सवार चार बेकसूरों को छल से मारने में भी शामिल है। भारत का रुख एक बार फिर से अपने स्वरूप और शांति की अपील को लेकर घिनौना साबित होगा।

नौका मुद्दे पर नया विवाद छिड़ने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह एक बार फिर से साबित हो गया है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया और मानवता को तार-तार कर दिया।

गौरतलब है कि तट रक्षक के महानिरीक्षक (डीआईजी) बीके लोशाली ने मंगलवार रात भारत सरकार के उस दावे का खंडन किया, जिसके तहत कहा गया था कि घुसपैठिया नौका के चालक दल के सदस्यों ने नौका को आग के हवाले किया था। हालांकि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अपने रुख पर कायम हैं। आसिफ ने फिर से कहा कि क्षेत्र में शांति और सह अस्तित्व के लिए पाकिस्तान की आकांक्षा को उसकी कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment