Thursday 19 February 2015

Crime News UP:Dalit(SC/ST) man's nose chopped off for having food with upper castes(GEN) in UP | ठाकुरों के साथ खाने पर काटी दलित की नाक

Dalit(SC/ST) man's nose chopped off for having food with upper castes(GEN) in UP

ठाकुरों के साथ खाने पर काटी दलित की नाक

New Delhi, February 19, 2015
Tags »crime news cut noise up news  

आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
 
A shocking incident of caste violence has been reported from Jalaun in which a Dalit man's nose was reportedly chopped off by members of an upper caste family for dining with them.
According to  the incident took place at Surpati village in Madhogarh area of Jalaun. Amar Singh, who works as a labourer in the Dalit--dominated village, had gone to a wedding with his master's family. At the event, he had food, after which some people created an uproar.

The report quoted BSP leader Daddu Prasad telling, "Some people on the bride's side raised the issue with them and other guests threatened to leave without having food on discovering that a Dalit was breaking bread with them."
The upper caste family members are reported to have told Amar Singh, "Tumne hamaari naak katwa di. Ab hum tumhaari naak kaatenge. (since you caused us such humiliation, you shall get equivalent punishment)." After which, they forced him down and slashed his nose with a domestic knife.

Bleeding heavily, Amar was rushed to a Jhansi hospital, said the report. A case was registered after Jhansi DIG AK Singh got the was informed about the incident. However, villagers allege that no arrests have been made so far due to the 'political connections' of the accused.
In the village, Dalits are not even allowed to touch the utensils used by upper castes. They are also not allowed to draw water from the same well.

ठाकुरों के साथ खाने पर काटी दलित की नाक

आज भी लागू है मनु का कानून: दद्दू प्रसाद
सामाजिक परिवर्तन मंच के संयोजक व पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि देश की आजादी के दशकों बाद भी कानून का राज स्थापित नहीं हो पाया है। आज भी मनु का कानून लागू है। यह बात उन्होंने जालौन में दलित समाज के व्यक्ति की कुछ दबंगों द्वारा नाक काटे जाने की घटना की भर्त्सना करते हुए कही।

फील्ड हॉस्टल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व बसपा नेता ने बताया कि जालौन के थाना माधौगढ़ के ग्राम सुरपति पुरा में नौ फरवरी को अमर सिंह दोहरे की कुछ दबंगों ने मारपीट करते हुए नाक काट ली थी।

पीड़ित का गुनाह केवल यह था कि उसने घटना से एक दिन पूर्व गांव की एक बारात में ठाकुर जाति के लोगों के साथ भोजन किया था। इसी से गुस्साए दबंगों ने अमर सिंह की नाक काट ली थी।
 

आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 व 3 (1)10 एससी /एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन घटना की अमानवीयता को दृष्टिगत रखते हुए यह धाराएं अपर्याप्त हैं। इसमें धारा 307, 325, 506 व 7 क्रिमिनल एक्ट भी बढ़ाया जाए। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।

उक्त घटना सपा के गुंडाराज को आइना दिखा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में डीआईजी से वार्ता हुई है। डीआईजी ने तीन-चार दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी व समुचित धाराओं में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्रवाई न होने की स्थिति में सामाजिक परिवर्तन मंच द्वारा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में कांशीराम का एजेंडा काफी पहले ही गुम हो चुका है। कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन के एजेंडे से जो सहमत होंगे, वह मेरे साथ आएंगे।

उन्होंने कहा कि बसपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। इस दौरान पीड़ित अमर सिंह, सामाजिक परिवर्तन मंच के मंडल संयोजक प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment