Sunday, 15 February 2015

काला धन मामले पर एचएसबीसी की माफ़ी :::: HSBC Published Apology In News Paper of Britain For Helping clients To Tax Evasion. @narendramodi ji When In India?


काला धन मामले पर एचएसबीसी की माफ़ी 

HSBC Published Apology In News Paper of Britain For Helping clients To Tax Evasion. @narendramodi ji When In India?

15 feb 2015

...

...


एचएसबीसी का स्विट्ज़रलैंड स्थित प्राइवेट बैंक
एचएसबीसी बैंक ने इन आरोपों के सामने आने के बाद माफ़ी मांगी है कि उसने अपने कई ग्राहकों को टैक्स चोरी में मदद की.
बैंक ने ब्रिटेन के कई अख़बारों में पूरे पन्ने का इश्तेहार देकर माफ़ी मांगी है. टैक्स चोरी में मदद के आरोप एचएसबीसी की स्विट्ज़रलैंड स्थित प्राइवेट बैंक पर लगे.
इस विज्ञापन में बैंक के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर के हस्ताक्षर वाला एक खुला पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ताज़ा घटना ''एक दुखदायी अनुभव था''.
एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर
एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट गुलिवर
बैंक के गोपनीय आंकड़ों को उजागर करने वाले एरवे फ़ालचनी का कहना है कि ब्रिटेन की सरकार को इस स्कैंडल की जानकारी 2010 में ही होनी चाहिए थी.

जांच में जुटे अधिकारी

ब्रितानी संसद की वित्तीय मामलों की समिति इन दावों की जांच करेगी.
राजस्व और सीमा शुल्क विभाग ने इस हफ़्ते एचएसबीसी के स्विस टैक्स खातों की व्यापक जांच को शुरू करने के लिए पुलिस और व्यापक धोखबाज़ी जांच संबंधी ऑफ़िस के अधिकारियों से मुलाक़ात की.
ब्रिटेन के सांसदों ने टैक्स अधिकारियों पर इस मसले को सुलझा न पाने के आरोप लगाए हैं.

No comments:

Post a Comment