Tuesday 17 February 2015

धर्म के आधार पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं : मोदी | क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी करेंगे?

धर्म के आधार पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं : मोदी

क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी करेंगे?

Tue, 17 Feb 2015 02:02 PM (IST)
 और जानें : Narenera modi | communal violance | acceptable | christian | sant |

नई दिल्‍ली। धार्मिक हमलों पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले। नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को इसाइयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी धर्म के खिलाफ हमले को बर्दाश्‍त नहीं करेगी।
वेटिकन में दो भारतीयों को संत की उपाधि दिए जाने को उन्‍होंने गर्व की बात बताया। फादर कुरिआकोसी इलिआस चावारा और सिस्टर यूप्रासिआ को मरणोपरांत संत की उपाधि मिली थी।
मोदी ने कहा क‍ि भारत में धार्मिक आस्‍था की पूरी आजादी है। धर्म निजी आस्‍था का विषय है। धर्मों का सम्‍मान हमारी परंपरा रही है। मोदी ने कहा कि एकता से देश को मजबूती मिलती है। हमारा मंत्र विकास का है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी भारत में धार्मिक असहष्‍णुता की बात कही थी।
पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि मोदी को ऐसे नेताओं और मंत्रियों पर भी नकेल कसनी चाहिए जिन्होंने धार्मिक हिंसा से जुड़े बयान दिए हैं। कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा, 'अगर पीएम ने यह बात कही है तो इसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि वह ऐसे बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी करेंगे न कि उन्हें मंत्री बनाएंगे।'

No comments:

Post a Comment