Saturday, 28 March 2015

Delhi - Sports Badminton #SainaNehwal : Saina Nehwal creates history, becomes world No.1 | साइना नेहवाल ने रचा इतिहास,बनीं दुनिया की पहली भारतीय नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी

Sports  Badminton:

Saina Nehwal creates history, becomes world No. 1

साइना नेहवाल ने रचा इतिहास,बनीं दुनिया की पहली भारतीय नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी

READ MORE World Badminton Rankings|Saina Nehwal|Ratchanok Intanon|India Open Super Series|Carolina Marin
Saina Nehwal creates history, becomes world No. 1
Saina reached the summit after Ratchanok Intanon  defeated Carolina Marin in the first semifinal of the India Open Super Series.
NEW DELHI: Saina Nehwal on Saturday etched her name in the history books when she became the first Indian female shuttler to reach the world No.1 ranking.

Saina reached the summit after Ratchanok Intanon defeated All England Badminton champion Carolina Marin in the first semifinal of the India Open Super Series badminton tournament in New Delhi on Saturday.

The Olympic bronze medallist is in the hunt for her maiden India Open crown as she reached her maiden semifinal at the event on Friday by beating Indonesia's Hana Ramadhini 21-15, 21-12 at the Siri Fort Sports Complex.

Saina led 10-6 early on but Hana blasted off four straight points to catch up with the Indian. However, Saina slowly increased the gap with her rival to eventually win the first game.

The Indian dished out a better game in the second, as she entered the break with a healthy 11-4 lead and capitalized on the advantage as her opponent crumbled.

Saina will play Japan's Yui Hashimoto in the second semifinal on Saturday. 
 
 
साइना नेहवाल ने रचा इतिहास,बनीं दुनिया की पहली भारतीय नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी
 
भारत में इन दिनों क्रिकेट का बुखार छाया हुआ है और टीम इंडिया जब चुनौती में थी सभी की नजर धोनी की टीम पर थी लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय दर्शक मायूस हो गए थे।

लेकिन भारतीय खेल इतिहास की महानतम बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने देशवासियों को अपने खेल से खुश कर दिया है। नेहवाल बैडमिंटन में चीनी बादशाहत खत्म करते हुए वर्ल्ड नंबर वन बन गई हैं।

साइना वर्ल्ड नंबर वन की रैंकिंग छूने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की हाना रामधिनी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और इसके बाद महज एक जीत ही उन्हें नंबर वन बनाने के लिए पर्याप्त थी जिसे आज उन्होंने हासिल कर लिया।

वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की रैंकिंग में दुनिया की सबसे बड़ी शटलर बनने के लिए उन्हें अब खिताबी जीत की जरूरत नहीं नहीं है। फाइनल में पहुंचकर भी वह इस सरताज को पहनने के काबिल हो जाएंगी। हालांकि साइना यह साफ कर देती हैं कि उनकी इस उपलब्धि के लिए भले ही मीडिया उत्साहित है, लेकिन विश्वास मानिए वह बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं।

साइना ने हाना को 40 मिनट में 21-15, 21-12 से पराजित किया। साइना याद दिलाती हैं कि वर्ल्ड नंबर बनने की कगार पर वह 2010 में भी थीं। यही कारण है कि इस वक्त उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अच्छा खेलने पर है। वह सभी टूर्नामेंट जीतना चाहती हैं और अच्छी बात यह है कि वह इस वक्त अच्छा खेल रही हैं। साइना यह भी कहती हैं कि वर्ल्ड नंबर वन बनने से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है निरंतरता।

रैंकिंग कई बार सच्चाई को बयां नहीं करती है। इसका उदाहरण वर्तमान वर्ल्ड नंबर वन चीन की ली जू रुई हैं। यह सभी जानते हैं कि वह चोटिल हैं और पिछले कुछ टूर्नामेंट नहीं खेल पाई हैं। इस वजह से उन्हें कई महत्वपूर्ण अंक गंवाने पड़े हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि ली ठीक होकर जब कोर्ट में उतरेंगी तो अपने इस रैंकिंग को वापस पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

साइना कहती हैं कि उनके लिए महत्वपूर्ण यह है कि वह दुनिया के पहले पांच खिलाड़ियों में पिछले सात सालों से बनी हुई हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहले 20 में भी नहीं आ पाते हैं और वह लंबे समय से इस रैंकिंग पर हैं, इसके लिए वह भाग्यशाली हैं। उनकी शुरू से ही यह कोशिश है कि वह सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती हैं और आगे भी उनका यही लक्ष्य रहेगा।

लिन डान को इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो ने 21-17, 15-21, 21-17 से हराया। आरएमवी गुरूसाईदत्त को भी अंतिम आठ में चीनी क्वालीफायर जुई सांग ने 15-21, 21-18, 21-13 से हराया, जबकि टॉप सीड जारगेंसन को हराने वाले एचएस प्रणय को डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने 16-21, 21-19, 21-18 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 

No comments:

Post a Comment