Tuesday 24 March 2015

#ISRAEL:Netanyahu Apologizes Arab Voters :: अरब वोटरों से नेतन्याहू ने माफ़ी मांगी

#ISRAEL:Netanyahu Apologizes Arab Voters :: अरब वोटरों से नेतन्याहू ने माफ़ी मांगी

  • 1 घंटे पहले
netanyahu-getty
इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पिछले हफ्ते चुनाव के दौरान की गई अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें 'दुख' है.
उन्होंने चुनाव के दौरान कहा था कि अरब मतदाता 'झुंड' में वोट देने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसराइल के अरब वोटरों को नाराज़ करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी.
चुनाव के दिन उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए फेसबुक पर चेतावनी दी थी कि दक्षिणपंथी शासन अब ख़तरे में है क्योंकि वामपंथी संस्थाएं अरब वोटरों को बस में भर कर मतदान के लिए ला रही हैं.

'हम इस माफ़ी को नहीं मानते'

israel election- reuters
प्रधानमंत्री को डर था कि उनके समर्थक वोटर घर पर ही रहेंगे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे चुनाव जीत जाएंगे.
अरब वर्चस्व वाले दलों के गठबंधन, जॉएंट लिस्ट ने उनकी इस माफ़ी को खारिज कर दिया है.
जॉएंट लिस्ट के नेता, अयमान ओडेख़ ने कहा,' हम इस माफ़ी को नहीं मानते. हम इस माफ़ी को उनके काम में देखना चाहते हैं. क्या वो बराबरी की पैरवी करेंगे?'
उधर अमरीका ने भी नेतन्याहू की इस टिप्पणी की आलोचना की थी और कहा कि ये फूट डालनी वाली टिप्पणी थी और इससे इसराइली अरबों के हाशिए पर चले जाने की आशंका होती है.
इसराइल की आबादी में करीब 20 प्रतिशत इसराइली अरब हैं. ये उन 160,000 फलस्तीनियों के वंशज हैं जो 1948 में इसराइल के बनने के बाद यहीं रह गए थे.

No comments:

Post a Comment