Sunday, 31 May 2015

चीन ने फिर भारत को 'धमकाया'

चीन ने फिर भारत को 'धमकाया'

May 31, 2015




 http://hindinews24-d50.kxcdn.com/media/uploads/2015/05/31/china-army.jpg

नई दिल्ली (31 मई): दक्षिण चीन सागर में तेल निकालने के क्षेत्र में भारत और वियतनाम के बीच बढ़ती नजदीकी से चीन भड़क गया है। उसने चेतावनी दी है कि भारत दक्षिण चीन सागर में उसकी इजाजत के बिना ऑयल या गैस ब्लॉक्स नहीं तलाश सकता।
चीन के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑयल या गैस एक्प्लोरेशन से जुड़ा कोई भी काम शुरू करने से पहले चीन से इजाजत ली जानी चाहिए। अधिकारी के मुताबिक, विवादित क्षेत्र में फाइनल सेटलमेंट होने से पहले चीन यहां जॉइंट डिवेलपमेंट की नीति को बढ़ावा देगा। सीमा विवाद पर टिप्पणी करते हुए अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों को इस बात का क्रेडिट देना चाहिए कि उन्होंने आपसी विवाद का असर रिश्तों पर नहीं पड़ने दिया।
आपको बता दें कि चीन दक्षिणी चीन सागर के 80 फीसदी इलाके पर दावा करता रहा है। इस क्षेत्र में भारी मात्रा में प्राकृतिक खनिज पदार्थ मौजूद हैं।
यहां यह भी बता दें कि चीन इस इलाके में न केवल एक कृत्रिम द्वीप बना रहा है, बल्कि कथित तौर पर जंगी हथियार भी तैनात कर रहा है।

No comments:

Post a Comment