Monday, 11 August 2014

ज़रूर पढ़ें: ऑगस्टस की राह पर मोदी!...लेकिन, धीरे-धीरे उन्हें समझ में आया कि ऑगस्टस उन्हें केवल बोलने देते थे, करते वही थे जो वह चाहते थे.

ज़रूर पढ़ें:

ऑगस्टस की राह पर मोदी!...लेकिन, धीरे-धीरे उन्हें समझ में आया कि ऑगस्टस उन्हें केवल बोलने देते थे, करते वही थे जो वह चाहते थे.



राजनाथ, नरेंद्र मोदी और अमित शाह

रोमन साम्राज्य के पहले सम्राट ऑगस्टस अपने 40 साल के शासन के पहले कुछ वर्षों में शक्तिशाली सीनेटरों को कमज़ोर करने के बजाय साथ लेकर चले. प्रशासन के ढाँचे के साथ छेड़छाड़ नहीं की. सीनेटरों को ऐसा लगा कि वो अब भी शक्तिशाली हैं.
लेकिन, धीरे-धीरे उन्हें समझ में आया कि ऑगस्टस उन्हें केवल बोलने देते थे, करते वही थे जो वह चाहते थे.

सीनेटरों के बीच वह तानाशाह थे लेकिन जनता के दरबार में एक लोकप्रिय सम्राट. इसके दो सबसे बड़े कारण थे.
एक तो वह 20 साल के गृहयुद्ध के बाद शांति लाए और दूसरे रोम को आर्थिक स्थिरता दी.
दोनों ने एनेस्थीसिया का काम किया. शांति और आर्थिक समृद्धि के नशे में चूर जनता को पता भी नहीं चला कि ऑगस्टस कब तानाशाह बन गए.

नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सांसदों की बैठक में
नरेंद्र मोदी का काल अभी शुरू ही हुआ है. लेकिन पिछले ढाई महीने में उनकी निजी उपलब्धियों में मोदीत्व यानी तानाशाही के इशारे मिलने लगे हैं, जिनमें अपनी पार्टी पर पूरा कब्ज़ा सबसे महत्वपूर्ण है.
पार्टी के बड़े कद के नेताओं का सफाया तो वो पहले ही कर चुके थे. पार्टी की बागडोर जब अमित शाह को सौंपी गई तो उस समय ये साफ़ हो गया कि अब पार्टी में किसकी चलेगी.

गुरु-चेला जोड़ी


अमित शाह और नरेंद्र मोदी
अमित शाह को उत्तर प्रदेश में चुनाव के समय भारी सफलता का श्रेय देते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री ने भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा वह चुनाव के ‘मैन ऑफ़ द मैच’ थे.
गुरु और चेले की जोड़ी गुजरात के बाद दिल्ली में भी बनी रहेगी.
पार्टी का बॉस कौन है इसका संकेत हैं वो बैठकें जो इन दिनों मोदी पार्टी के नए चुने सांसदों के साथ बारी-बारी से कर रहे हैं.
इन बैठकों की तस्वीरों को देखकर नरेंद्र मोदी की अपनी महत्ता की सोच का ठोस सुबूत भी मिलता है.

दबंग अंदाज़


नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री एक गद्देदार कुर्सी पर एक ऊंचे प्लेटफार्म में बैठे नज़र आते हैं. उनके सामने और उनसे थोड़ा नीचे सांसदों का दल आम कुर्सियों पर बैठा दिखाई देता है.
जिन लोगों को सवाल करना होता है वो अपनी कुर्सी से खड़े होकर करते हैं.
बैठकों में शामिल सांसद सहमे से लगते हैं और अपनी बात धीमे अंदाज़ में कहते हैं
मुगलों के दरबार भी कुछ इसी तरह के होते थे जहाँ बादशाह तख़्त पर ऊंचे प्लेटफॉर्म पर बैठते थे और वज़ीर और सीनियर दरबारी उनके सामने थोड़ा नीचे बैठा करते थे.

पार्टी और प्रशासन


नरेंद्र मोदी
जहाँ मोदी की गिरफ़्त पार्टी में मज़बूत हो गई है, वहीं ख़बरें हैं कि प्रशासन पर भी वो हावी हो गए हैं. कहते हैं कि वो सुनते सभी मंत्रियों की हैं लेकिन फैसला खुद लेते हैं और असहमति का मौक़ा नहीं देते.
एक तरह से ये उनका गुजरात मॉडल है जहाँ पार्टी और मंत्रिमंडल को जाहरी तौर पर काम करने देते थे, लेकिन दोनों मंचों पर चलती केवल उनकी ही थी.
प्रधानमंत्री का ये ‘राष्ट्रपति’ वाला अंदाज़ आने वाले दिनों में तानाशाही की तरफ इशारा करता है. इतिहास के विषयों में वह कमज़ोर ज़रूर हैं लेकिन ऐतिहासिक रूप से ऐसे लोग लंबा शासन करते हैं. ठीक सम्राट ऑगस्टस की तरह.


Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

Sunday, 10 August 2014

Video- Ebola Virus Fears Infect an African Hospital-patients, nurses and health workers have died here

Video- Ebola Virus Fears Infect an African Hospital-patients, nurses and health workers have died here

‘Don’t Touch the Walls’: Ebola Virus Fears Infect an African Hospital



Video 
link: http://youtu.be/seWNT5tKVi4?list=UU1NlFoiwYQzNKs4X7dL5SpA




 

Inside Hospital’s Ebola Battle

At the government hospital in Kenema, Sierra Leone, health care workers struggle to contain the Ebola epidemic, which has killed almost 1,000 people across West Africa.

KENEMA, Sierra Leone — So many patients, nurses and health workers have died in the government hospital that many people in this city, a center of the world’s worst Ebola epidemic, see it as a death trap.
Now, the wards are empty in the principal institution fighting the disease. Ebola stalks the city, claiming lives every day, but patients have fled the hospital’s long, narrow buildings, which sit silent and echoing in the fading light. Few people are taking any chances by coming here.
“Don’t touch the walls!” a Western medical technician yelled out. “Totally infected.”
Some Ebola patients still die at the hospital, perhaps four per day, in the tentlike temporary isolation ward at the back of the muddy grounds. But just as many, if not more, are dying in the city and neighboring villages, greatly increasing the risk of spreading the disease and undermining international efforts to halt the epidemic.



“People don’t die here now,” said the deputy chief of the hospital’s burying team, Albert J. Mattia, exasperated after a long day of Ebola burials. “They are dying in the community, five, six a day.” Mr. Mattia was particularly disturbed that many of the bodies his team were putting in the ground had come from outside the hospital, thwarting attempts to isolate patients and prevent them from passing the disease to others.


Photo

Medical workers transferred the body of a man  who died of Ebola to the morgue in Kenema, Sierra Leone. 

“It’s very, very dangerous, very hazardous; it is contributing to the Ebola dead,” he said as his two deputies nodded glumly in agreement. “You go to the wards, there are no patients.”
Containing the virus in Kenema — one of the nation’s largest cities and a gateway to an area of the country where the disease is rampant — is critical to taming the epidemic’s deadly advance across parts of West Africa. More than 930 people, including over 280 here in Sierra Leone, have died since the outbreak was first identified across the border in Guinea in March.
Since then, Sierra Leone has been hit with more cases of the disease than any other nation — 691out of 1,711 at last count — and the hospital in Kenema quickly became a focal point in the effort to grapple with the epidemic when the government set up a treatment center here for cases in the region.
International health officials have concentrated intensively on the hospital in the last several days, training health care workers, preparing a more secure isolation ward, establishing the rigorous separation of zones — low risk, high risk — that characterizes the tightly sealed Doctors Without Borders Ebola facilities elsewhere in stricken West Africa.
But it is a tough struggle, and the recent history of the hospital looms. More than 20 health care workers at the hospital have died trying to battle the disease over the last several months, including nurses, support staff and the country’s leading doctor.


What You Need to Know About the Ebola Outbreak

Questions and answers on the scale of the outbreak and the science of the Ebola virus.
OPEN Graphic

“There’s a perception in the population that it is a dangerous place,” said Philippe Barboza, an epidemiologist who heads the World Health Organization team here. “ ‘The farther one is from the hospital, the better,’ ” said Mr. Barboza, summing up the widely held sentiment. “Even to have a meeting here is difficult.”
Elsewhere in the region, the battle against the disease is equally difficult. Dr. Fazlul Haque, the deputy representative of Unicef in Liberia, said health workers were struggling to keep up with the rapidly growing number of cases. Some hospitals are closed, he said, in part because health workers are afraid of getting sick — 63 health workers in Liberia have been infected so far, he said, with more than 30 deaths.
In the past week alone, about six medical staff members at a Catholic hospital in the Liberian capital, Monrovia, and 23 health workers in Bong County were infected, he said.
Liberia’s president, Ellen Johnson Sirleaf, declared a state of emergency this week, calling it necessary “for the very survival of our state and for the protection of the lives of our people.” The government has already quarantined some communities, including parts of western Liberia to stop the spread of the virus from Sierra Leone.
Dead bodies have been appearing on the streets and in houses throughout Monrovia, with people staging roadblocks to ensure that health workers remove them. But with hospitals closed in the capital, it was unclear how many of the victims had died of Ebola, or from other causes. A health worker said his burial team, one of 12, picked up seven bodies in Monrovia and surrounding areas on Thursday alone.


Photo

There were no restrictions on those entering or leaving the Ebola screening tent at the government hospital in Kenema, Sierra Leone. 

“Only two of the bodies were in houses, and the others were on the street,” the health worker said.
Here in Kenema, the hospital is fearsome even for the some of the newly arrived international workers who are hoping to turn it around.
“It’s pretty scary,” said Alexis Moens, a Doctors Without Borders logistician who was helping to set up the new, more secure isolation ward for Ebola patients.
“This is a dangerous place,” said Mr. Moens, adding that he washed his hands 50 times a day.
“There’s no system; there’s no isolation,” he said. “You make mistakes here, you get infected.”


Photo

Erison Moussa Touray in the now-deserted men’s ward of the Kenema hospital. 

On the streets of Kenema, a quiet provincial town at the foot of dark green hills, bisected by a main street of diamond merchants, there is distinct wariness about the hospital in the middle of town.
“That is where there is the most Ebola,” said Ibrahim Jalloh, 23. “Hardly any patients survive.”
He was playing a board game with friends on one of the town’s rutted dirt roads, before the 7 p.m. curfew imposed to discourage public gatherings that might contribute to the spread of the epidemic.
“We fear it because there is no medication there,” Mr. Jalloh added. Word that outsiders had come in to turn the hospital around was softening reservations, but they were still palpable.
“People are afraid of the hospital because you don’t know if you will meet up with a nurse who has it,” said Ibrahim Bah, 56.


Photo

Disinfecting the hospital’s walls. 

Because there is resistance to using the hospital, many of the patients who do come here wait until they are very sick and already highly contagious.
“We are still getting people in very advanced stages,” said Mr. Barboza of the W.H.O.
On Thursday morning, a corpse was brought out from the hospital’s front wing — Mohamed Boekarie, 36, who had been brought to the hospital Wednesday night from his village to die. He was wrapped in a black plastic body bag, carried on a stretcher by two of Mr. Mattia’s men, in full protective gear. They sprayed the bag with disinfectant as they carried it through the hospital.
The surviving hospital workers feel the stigma of the hospital acutely.
“Unfortunately, people are not coming, because they are afraid,” said Halimatu Vangahun, the head matron at the hospital and a survivor of the deadly wave that decimated her nursing staff. She knew, all throughout the preceding months, that one of her nurses had died whenever a crowd gathered around her office in the mornings.
At the edge of the tented isolation ward, relatives come to visit Ebola patients over a white plastic fence with a six-and-a-half-foot buffer. Erison Moussa Touray, 22, tossed a bag of clothes over the fence to his older sister, Aminata Saidu. He is an Ebola survivor; she is a patient, along with their mother, Bandu Touray. The two patients looked anxious, but they were at least able to greet him.
“I hope for my mother,” said Mr. Touray, explaining that he had lost 16 family members to Ebola. “She’s the only one I have left.”
“Sometimes I sit down, and I don’t know what will make me to courage,” he said in the English patois common here. “My father, my brothers, all have passed away.”
He shouted encouragements to his mother and sister across the fence: Eat more, drink more. He asked them what sort of food they wanted: fufu, a staple made from grain.
“From this illness, I am not comedy anymore,” said Mr. Touray, a clerk for the local magistrate’s court. “I am tragedy. Very tragedy.”

FOR MORE ON EBOLA ...GO ON GIVEN BELOW LINK:

Ebola Virus alert in India Ministry Starts Helpline Numbers:- (011) 23063205, 23061469 और 23061302 

इबोला वायरस से हड़कंप! खतरे से बचने के लिए भारत में अलर्ट, एयरपोर्ट पर चेकिंग

इतना ख़तरनाक क्यों है इबोला?इबोला संक्रमित कितने लोग मरते हैं? 


http://kosullaindialtd.blogspot.in/2014/08/ebola-virus-alert-in-india-ministry.html



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

HIGH ALERT- NOW #EBOLA ON #INDIA,Chennai(INDIA) has a 1ST Patient showed Symptoms of the EBOLA Virus ,भारत में इबोला वायरस की दस्तक, पहला मरीज मिला,इबोला के बारे में जानिए सब कुछ

HIGH ALERT- NOW #EBOLA ON #INDIA,Chennai(INDIA) has a 1ST Patient showed Symptoms of the EBOLA Virus ,भारत में इबोला वायरस की दस्तक, पहला मरीज मिला,इबोला के बारे में जानिए सब कुछ
भारत में इबोला की दस्तक
अफ्रीका में अब तक हजारों लोगों की जान ले चुके इबोला वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। चेन्नई के एक मरीज में इस वायरस के लक्षण देखे गए हैं।

गुयाना से आए इस व्यक्ति की जब जांच की गई तो उसमें वही लक्षण पाए गए जो इबोला से प्रभावित व्यक्ति में पाए जाते हैं।

गौरतलब है कि इस बीमारी की विभीषिका की वजह से ही विश्व स्वास्थ संगठन ने इसे अंतराष्ट्रीय महामारी घोषित किया है।


Ebola Virus alert in India Ministry Starts 
Helpline Numbers:- (011) 23063205, 23061469 और 23061302

लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट


लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट

अफ्रीका में तेजी से फैले इबोला वॉयरस को लेकर यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली से रोजाना 11 विमानों से करीब 2100 यात्री लखनऊ पहुंचते हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को जरूरी कदम उठाने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने की मांग की है। जबकि उसने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर एयरपोर्ट पर डॉक्टरों और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता कराने की मांग की है।

अफ्रीका से लखनऊ की कोई सीधी उड़ान नहीं है लेकिन दिल्ली होकर कनेक्टिंग विमान से यात्री लखनऊ पहुंच सकते हैं। ऐसे में लखनऊ आने वाले विमानों के यात्रियों से इबोला वायरस के पहुंचने का खतरा मंडराने लगा है।

एयरपोर्ट प्रशासन के पास अपनी कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है जिससे लखनऊ में आने वाले इस वायरस को रोका जा सके। इसे देखते हुए ही एयरपोर्ट प्रशासन ने स्वास्थ्य निदेशालय के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इबोला वायरस की जांच और रोकथाम के लिए डॉक्टर और दवाएं मुहैया कराने की मांग की है

चंडीगढ़ में उपलब्ध है टेस्ट की सुविधा

चंडीगढ़ में उपलब्ध है टेस्ट की सुविधा
चंडीगढ़ में लाइबेरिया, गुएना और नाइजीरिया के छात्र पढ़ने और घूमने आते हैं। ऐसे में इस वायरस का खतरा यहां भी महसूस किया जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को गाइडलाइंस भेजकर तैयार रहने को कहा गया है।

असिस्टेंट डायरेक्टर मलेरिया का कार्यवाहक पद संभाल रहे डा. अनिल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को ही मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस भेजी गईं हैं। फिलहाल इसका कोई ट्रीटमेंट और न ही वैक्सीन है। इसका एक ही बचाव है कि संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे। यह वायरस डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं होता है।

मसलन खांसी व पानी से नहीं फैलता बल्कि खून, मल व पसीने के संपर्क में आने से आता है। उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ में फिलहाल कोई भी पाजिटिव केस नहीं मिला है। यदि कोई व्यक्ति अफ्रीकी देश से आया है या फिर वहां के किसी नागरिक के संपर्क में रहा है और उसे उल्टी-दस्त, बुखार, सिरदर्द, आंखें लाल होने और गले में कफ की शिकायत नजर आती है तो वह तुरंत ब्लड सैंपल चेक कराए।

इसके लिए आईजीएम एलाइजा टेस्ट, वायरस आइसोलेशन और पीसीआर टेस्ट कराएं जाते हैं। चंडीगढ़ में इस टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है।

इबोला के बारे में जानिए सब कुछ

इबोला के बारे में जानिए सब कुछ
इबोला के लक्षण दस्त, उल्टी और ब्लीडिंग है। इबोला संक्रमित लोगों की चमड़ी गलने लगती है। कुछ दिन बाद ऐसी स्थिति आती है कि हाथ, पैर के साथ-साथ पूरा शरीर गल जाता है।

इबोला वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के खून, मल या पसीने से सीधे संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस यौन संपर्क और वायरस वाली डेड बाडी को गलत तरीके से डिस्पोज करने से भी फैल सकता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक इबोला एक खतरनाक व जानलेवा वायरस है। वायरस संक्रमित होने के बाद व्यक्ति की मौत की आशंका 90 फीसदी तक होती है। अब तक इस पर कोई एंटी बायोटिक कारगर नहीं है और न ही इलाज के बाद बीमारी असर कम होता देखा गया है।



FOR MORE ON EBOLA ...GO ON GIVEN BELOW LINK:

Ebola Virus alert in India Ministry Starts Helpline Numbers:- (011) 23063205, 23061469 और 23061302 

इबोला वायरस से हड़कंप! खतरे से बचने के लिए भारत में अलर्ट, एयरपोर्ट पर चेकिंग

इतना ख़तरनाक क्यों है इबोला?इबोला संक्रमित कितने लोग मरते हैं? 


http://kosullaindialtd.blogspot.in/2014/08/ebola-virus-alert-in-india-ministry.html



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

ग़ज़ा: और मज़बूत होने की कोशिश में हमास...इसकी वजह हैं हमास की वो मांगें, जिनका सरोकार ग़ज़ा के आम लोगों से है. #GAZA #Israel

ग़ज़ा: और मज़बूत होने की कोशिश में हमास...इसकी वजह हैं हमास की वो मांगें, जिनका सरोकार ग़ज़ा के आम लोगों से है. #GAZA #Israel


 रविवार, 10 अगस्त, 2014 को 02:54 IST


ग़ज़ा में इसराइल के लगातार हमलों के बावजूद वहां हमास की स्थिति मज़बूत हो रही है.
इसकी वजह हैं हमास की वो मांगें, जिनका सरोकार ग़ज़ा के आम लोगों से है.

हमास को जहां दुनिया के कई देश एक चरमपंथी संगठन के तौर पर देखते हैं, वहीं ग़ज़ा के लोगों को लगता है कि वो ग़ज़ा की नाकेबंदी खत्म कराने के लिए संघर्ष कर रहा है.

विस्तार से पढ़िए ये विश्लेषण

इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा में उसका सैन्य अभियान फ़लस्तीनी संगठन हमास के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ है.
महीने भर से जारी इस संकट में अब तक दो हज़ार से ज़्यादा जानें जा चुकी हैं और मरने वालों में अधिकतर फ़लस्तीनी आम लोग हैं.

हर तरफ़ से संघर्ष विराम की अपीलें हो रही हैं. लेकिन हमास का कहना है कि जब तक ग़ज़ा की नाकेबंदी ख़त्म नहीं होती और इसराइली जेलों में बंद फलस्तीनी क़ैदियों को रिहाई नहीं किया जाता, संघर्ष विराम नहीं हो सकता.
हमास के प्रवक्ता फ़ावज़ी बारहूम कहते हैं, ''अभी हम घुटनभरी घेराबंदी और प्रतिबंधों के बीच रह रहे हैं. उन्होंने ग़ज़ा को बाकी दुनिया से काट दिया है. इस तरह के अपराध न्यायोचित नहीं हैं.''
ग़ज़ा की घेराबंदी उस समय और कड़ी कर दी गई, जब चुनाव जीतने के एक साल बाद 2007 में हमास ने इस पर नियंत्रण हासिल कर लिया.

हमास का समर्थन

इसराइल हमास को चरमपंथी संगठन मानता है. हमास के संविधान में इसराइल के विनाश की प्रतिबद्धता जताई गई है.
संघर्ष विराम के लिए अभी मिस्र प्रमुख भूमिका निभा रहा है. इसके बाद भी ग़ज़ा पर मिस्र की नीति और हमास के ख़राब संबंधों को देखते हुए संघर्ष विराम लागू करना काफी कठिन होगा.
हमास चाहता है कि मिस्र रफ़ाह सीमा को दोबारा पूरी तरह से खोल दे. उसका कहना है कि वह लड़ाई तब तक नहीं रोकेगा, जब तक पूरी तरह समझौता नहीं हो जाता.

ग़ज़ा में रहने वाले, किसी भी विचारधारा को मानने वाले, आम फ़लस्तीनी उसके इस मत का समर्थन करते हैं.
हनीन नाम के एक स्वयंसेवक का कहना है, ''हम एक ऐसा संघर्ष-विराम चाहते हैं, जो हमें अपने मानवाधिकार दे और इस घेरेबंदी को ख़त्म करे. हम चाहते हैं कि रफ़ाह क्रॉसिंग फिर खुले ताकि हम फिर यात्रा कर सकें.''
ग़ज़ा के लिए रफ़ाह को बाकी दुनिया का रास्ता माना जाता है.
मिस्र की नई सरकार हमास पर अपने अशांत सिनई क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथियों को मदद करने का आरोप लगाती है, लेकिन हमास इससे इनकार करता है.

ग़ज़ा के हालात

इसराइल के ख़िलाफ़ हथियारबंद विरोध और प्रतिरोध की विचारधारा ग़ज़ा के कुछ युवा फ़लस्तीनियों की समझ में आ गई है, जहाँ की अधिकांश आबादी शरणार्थियों की है.

उन्होंने बीते पांच वर्षों में तीन ख़ूनी युद्धों को देखा है.
हालांकि ग़ज़ा के कुछ निवासी इन विपरीत हालात के लिए हमास की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
ग़ज़ा में ताज़ा संघर्ष छिड़ने से पहले हमास की स्थिति कमज़ोर थी, क्योंकि अरब में बग़ावत के दौरान ईरान और सीरिया जैसे उसके स्थानीय संरक्षकों की भी हालत कमज़ोर हो गई थी.
उसके पास ग़ज़ा में अपने 40 हज़ार कर्मचारियों को वेतन देने के भी पैसे नहीं थे.

Hamas leader
अला नाम के एक शिक्षक बताते हैं कि हमास सरकार से उन्हें पिछले नौ महीने से पूरी तनख़्वाह नहीं मिली है. इसलिए इन कठिन परिस्थितियों में हमारा काम कर पाना कठिन है.
लंबे दौर में अभी यह देखना बाकी है कि क्या हमास इसराइल के साथ ताज़ा संघर्ष में कम या अधिक समर्थन के साथ उभरता है या नहीं.
उम्मीद की जा रही है कि किसी विस्तृत या दीर्घ अवधि के समझौते का श्रेय हमास ले सकता है और वो यह कहने लायक हो सकता है कि ग़ज़ा के सैकड़ों नागरिकों की मौत और बड़े पैमाने पर हुई तबाही सार्थक हुई है.

ebola virus alert in india ministry starts helpline numbers- (011) 23063205, 23061469 और 23061302 | इबोला वायरस से हड़कंप! खतरे से बचने के लिए भारत में अलर्ट, एयरपोर्ट पर चेकिंग | इतना ख़तरनाक क्यों है इबोला?इबोला संक्रमित कितने लोग मरते हैं?

Ebola Virus alert in India Ministry Starts Helpline Numbers:- (011) 23063205, 23061469 और 23061302 

इबोला वायरस से हड़कंप! खतरे से बचने के लिए भारत में अलर्ट, एयरपोर्ट पर चेकिंग

इतना ख़तरनाक क्यों है इबोला?इबोला संक्रमित कितने लोग मरते हैं?
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 12:50 IST
टैग्स: इबोला| वायरस| अलर्ट| दिल्ली  सरकार | इबोला विषाणु | हेल्पलाइन नंबर | Helpline | Keyword : #Ebola, #virus, #alert, #India, #Helpline #Numbers

इबोला वायरस से दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है. इबोला के खतरे से बचने के लिए भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है. तमाम एयरपोर्ट पर चेकिंग की जा रही है. दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में इलाज के लिए केंद्र बनाए गए हैं. आम लोगों को इस वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. सरकार भी इबोला वायरस के हमले के खतरे को लेकर सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार ने इबोला वायरस पर निगरानी के लिए शनिवार को कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन बनाई ताकि खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं- (011) 23063205, 23061469 और 23061302. दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इबोला के इलाज का केंद्र खोला गया है तो मुंबई में कस्तूरबा और जेजे अस्पताल यानी दो जगहों पर स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. बैंगलोर में भी इबोला से निबटने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

Ebola Virus alert in India Ministry Starts 
Helpline Numbers EBOLA INDIA:- (011) 23063205, 23061469 और 23061302


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन  के मुताबिक हिन्दुस्तान में इबोला का अभी एक भी मरीज नहीं लेकिन एक भारतीय वतन लौट चुका है जिसने उस प्लेन में सफर किया था जिसमें इबोला का मरीज था. डब्ल्यूएचओ ने सूचना दी थी कि एक भारतीय यात्री भी उस फ्लाइट पर सवार था, जिसमें इबोला वायरस से पीड़ित विदेशी ने मोनरोवियो से लागोस तक यात्रा की थी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक उस शख्स को ढूंढ लिया गया है और वो फिलहाल स्वस्थ है.
मुंबई एयरपोर्ट पर विशेष एंबुलेंस तैनात
इबोला वायरस के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी व्यवस्था के तहत एंबुलेंस तैनात की गई है. यहां विदेशों से आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच की व्यवस्था की गई है. इबोला वायरस के संक्रमण वाले संदिग्ध यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए तय जगहों पर ले जाया जाएगा. केंद्र सरकार के अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर महाराष्ट्र सरकार ने दो विशेष एंबुलेंस छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात की है. संक्रमण की शंका वाले यात्रियों की जानकारियां एकत्र की जा रही है.

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से जुड़े हर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 10-10 बेड्स आरक्षित किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने सभी मेडिकल ऑफिसरों को इबोला वायरस के संक्रमण पर अलर्ट किया है.
अगले महीने टीका
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इबोला वायरस से बचाने वाला टीके का क्लिीनिकल ट्रायल अगले महीने शुरू होगा. अगले साल तक यह टीका उपलब्ध हो जाएगा. यह टीका ब्रिटिश कंपनी ग्लैक्सोस्मिथलाइन ने बनाया है. संगठन के टीकाकरण विभाग के प्रमुख जीन-मारी ओकवो बेले ने कहा कि हमारा टारगेट सितंबर में क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने का है. पहले अमेरिका और खासकर अफ्रीकी देशों में क्योंकि 



 वहीं पर ज्यादातर केस सामने आए हैं.
इस समय इबोला के लिए कोई टीका या इलाज उपलब्ध नहीं है. डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इबोला से सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों जैसे गीनी, लाईबेरिया, सिएरा लियोन, नाइजीरिया में अबतक 1779 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 961 की मौत हो गई है.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इबोला एक किस्म की वायरल बीमारी है. इबोला वायरस का संक्रमण होने पर तेज बुखार आता है. खून बहने लगता है. इसके अन्‍य लक्षण हैं कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द और गले में खराश. संक्रमित व्यक्ति की मौत की आशंका 90 प्रतिशत तक होती है. इस समय 55 से 60 प्रतिशत संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. सैन डिएगो के मैप बायोफार्मास्युटिकल की बनाई जेडमैप दवा के बंदरों पर अच्छे नतीजे सामने आए हैं. अफ्रीका में संक्रमित हुए दो अमेरिकियों की सेहत में भी इस दवा से सुधार आया है.
सरकार ने देश में इबोला वाइरस के प्रसार को रोकने के लिए सघन निगरानी रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष और एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया ताकि आम जनता को इसके बारे में सूचना प्रदान की जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि हेल्पलाइन नंबर 23063205, 23061469 और 23061302 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह चालू किया जिस पर दिन में 30 कॉल आए।
   
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्धन ने जागरूकता अभियान पहल पर आम जनता की प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए कहा कि हेल्पलाइन पर ज्यादातर कॉलरों ने इस तरह के समय में सामूहिक जवाबदेही की परिपक्व समझ को दर्शाया। उन्होंने कहा कि वे लक्षणों और निरोधात्मक उपायों के बारे में जानना चाहते थे। मंत्री ने कल कहा था कि भारत में ईबोला विषाणु का कोई भी पुष्ट या इससे प्रभावित होने का कोई भी संदिग्ध मामला नहीं है।


इबोला संक्रमित कितने लोग मरते हैं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ ख़तरनाक क्लिक करें वायरस इबोला की चपेट में आने वालों में से क्लिक करें 90 फ़ीसदी तक मौत के मुंह में चले जाते हैं.
क्या यह सच है?
मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी की जैव सांख्यिकी और महामारी रोग विशेषज्ञ मायमुना मजूमदार कहती हैं, "90 फ़ीसदी का आंकड़ा कांगो में 2002 और 2003 में फैले इबोला संक्रमण से आया है. कांगो में इस वायरस के चलते सबसे ज़्यादा मौतें हुईं थी."
मौत की दर को निकालने के लिए इलाज कराने वाले कुल संक्रमित लोगों की संख्या में मरने वाले लोगों की संख्या से भाग दिया जाता है.
क्लिक करें पश्चिमी अफ़्रीकी देशों में फैले संक्रमण से होने वाली मौत पर मायमुना मजूमदार बताती हैं, "क्लिक करें 1976 से अब तक इबोला संक्रमण से मौत की दर 60 से 65 फ़ीसदी तक पहुंचती है. पश्चिम अफ़्रीकी देशों में इस बार मौत की दर 54 फ़ीसदी के आसपास है. हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है."

संक्रमण का सच

वैसे अलग-अलग देशों में मौत की दर भी भिन्न है. गिनी में 73 फीसदी, लाइबेरिया में 55 फ़ीसदी, सियरा लियोन में 41 फ़ीसदी और नाइजीरिया में यह 11 फ़ीसदी है.
एक ही संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े इतने भिन्न क्यों हैं? मजूमदार के मुताबिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता और संक्रमण से निपटने की तैयारियों पर मौत की दर निर्भर करती है.
इसके अलावा यह संक्रमण भी कई तरह का होता है. अब तक पहचान में आए पांच तरह के इबोला संक्रमण में 'ज़ायर' और 'सूडान' सबसे ज़्यादा ख़तरनाक माने जाते हैं. इनमें 'ज़ायर' संक्रमण 79 फ़ीसदी मौत दर के साथ सबसे ज़्यादा ख़तरनाक है, जबकि 'सूडान' संक्रमण में मौत की दर 54 फ़ीसदी होती है.
ऐसे में साफ़ है कि पश्चिम अफ़्रीकी देशों में इबोला संक्रमण से होने वाली मौत की दर 90 फ़ीसदी से काफ़ी कम है.
इतना ही नहीं क्लिक करें इबोला का संक्रमण इंफ्लूएंज़ा और ख़सरा के मुक़ाबले कम तेज़ी से फैलता है. 

इतना ख़तरनाक क्यों है इबोला?

पश्चिमी अफ़्रीक़ा में इबोला वायरस के संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) गंभीरता से ले रहा है.
पश्चिम अफ़्रीकी देशों गिनी, सियेरा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस के संक्रमण के अब तक क़रीब 930 लोगों की मौत हो चुकी है. लाइबेरिया ने इस बीमारी के चलते आपातकाल घोषित कर दिया है.
क्लिक करें डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इबोला एक क़िस्म की वायरल बीमारी है. इसके लक्षण हैं अचानक बुख़ार, कमज़ोरी, मांसपेशियों में दर्द और गले में ख़राश.
ये लक्षण बीमारी की शुरुआत भर होते हैं. इसका अगला चरण है उल्टी होना, डायरिया और कुछ मामलों में अंदरूनी और बाहरी रक्तस्राव.
मनुष्यों में इसका संक्रमण संक्रमित जानवरों, जैसे, चिंपैंजी, चमगादड़ और हिरण आदि के सीधे संपर्क में आने से होता है.

संक्रमण

एक दूसरे के बीच इसका संक्रमण संक्रमित रक्त, द्रव या अंगों के मार्फ़त होता है. यहां तक कि इबोला के शिकार व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी ख़तरे से ख़ाली नहीं होता. शव को छूने से भी इसका संक्रमण हो सकता है.
बिना सावधानी के इलाज करने वाले चिकित्सकों को भी इससे संक्रमित होने का भारी ख़तरा रहता है.
संक्रमण के चरम तक पहुंचने में दो दिन से लेकर तीन सप्ताह तक का वक़्त लग सकता है और इसकी पहचान और भी मुश्किल है.
इससे संक्रमित व्यक्ति के ठीक हो जाने के सात सप्ताह तक संक्रमण का ख़तरा बना रहता है.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़, उष्णकटिबंधीय बरसाती जंगलों वाले मध्य और पश्चिम अफ़्रीका के दूरदराज़ गांवों में यह बीमारी फैली. पूर्वी अफ़्रीका की ओर कांगो, युगांडा और सूडान में भी इसका प्रसार हो रहा है.

तेज़ी से प्रसार

पू्र्व की ओर बीमारी का प्रसार असामान्य है क्योंकि यह यह पश्चिम की ओर ही केंद्रित था और अब शहरी इलाक़ों को भी अपनी चपेट में ले रहा है.
इस बीमारी की शुरुआत गिनी के दूर दराज़ वाले इलाक़े ज़ेरेकोर में हुई थी.
बीमारी का प्रकोप देखते हुए स्वयंसेवी संस्था क्लिक करें मेडिसिंस सैंस फ्रंटियर्स ने इसे 'अभूतपूर्व' बताया है.
डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार, इबोला से पीड़ित रोगियों के शारीरिक द्रव और उनसे सीधे संपर्क से बचना चाहिए.
साथ ही साझा तौलिये के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि यह सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमित हो सकता है.
डब्ल्यूएचओ ने मुताबिक़ इलाज करने वालों को दस्ताने और मास्क पहनने चाहिए और समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए.

चेतावनी

चमगादड़, क्लिक करें बंदर आदि से दूर रहना चाहिए और जंगली जानवरों का मांस खाने से बचना चाहिए.
लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया में मौजूद संवाददाता ने बताया कि वहां सुपरमार्केट और मॉल आदि में कर्मचारी दस्ताने पहन रहे हैं.
गायक यूसुओ एन'डूर
सेनेगल ने गिनी से लगती अपनी सीमा बंद कर दी है. यहां के गायक यूसुओ एन'डूर अपना एक संगीत कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं.
उनका कहना था कि एक बंद जगह में हज़ारों लोगों को इकट्ठा करना इस समय ठीक नहीं है.
अभी तक इस बीमारी का इलाज नहीं खोजा जा सका है लेकिन नई दवाओं का प्रयोग चल रहा है.



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

Saturday, 9 August 2014

awarding bharat ratna to sachin tendulkar was insult to the nation:Markandey Katju | सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू

Awarding Bharat Ratna to Sachin Tendulkar was Insult To The Nation:Markandey Katju |  सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 10:27 IST
Keyword : Sachin Tendulkar, Supreme Court, Rekha, Bharat Ratna, Markandey Katju


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद होना तय है. मार्कंडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने और रेखा को राज्यसभा सांसद बनाने को देश का अपमान बताया है. उन्होंने ये बातें अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखीं. मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया, 'तेंदुलकर को भारत रत्न देना और रेखा को सांसद बनाना देश का अपमान था. भारत रत्न तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ. कोटनिस और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा का क्या योगदान रहा है? कुछ भी नहीं. तब उन्हें सांसद बनाया ही क्यों गया?'

गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था. इस पर सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए कहा था कि चिकित्सा कारणों से वह दिल्ली में नहीं थे और वह किसी संस्थान का अपमान नहीं करना चाहते.

After Attack On ISIS Militants In Iraq, America Gets Threat | ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें | इंटरनेट पर इंटरनेट पर अमेरिका #USA को #ISIS की धमकी: #AmessagefromISIStoUS से सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी।मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट की

BREAKING NEWS:
After Attack On ISIS Militants In Iraq, America USA Gets Threat 


ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों USA के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

इंटरनेट पर इंटरनेट पर अमेरिका USA को ISIS की धमकी: #AmessagefromISIStoUS  से सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी।मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट की  

  | Aug 10, 2014



फोटो: वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले और अमेरिकी सैनिकों के शव वाली तस्‍वीरों के जरिए टि्वटर पर आईएसआईएस आतंकियों के समर्थक अमेरिका को धमकी दे रहे हैं।


नई दिल्‍ली। इराक में आईएसआईएस (इस्‍लामिक स्‍टेट इन इराक एंड अल-शाम) आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू करने के बाद अमेरिका को इस सुन्‍नी आतंकी संगठन के समर्थकों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। इंटरनेट पर आतंकी अमेरिकी दूतावासों को आत्‍मघाती हमले से उड़ाने के अलावा अमेरिकी सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर, अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं। F/A-18 लड़ाकू विमानों के बाद अब ड्रोन की मदद से बम बरसाए जा रहे हैं।


इंटरनेट पर अमेरिका को धमकी आईएसआईएस समर्थक टि्वटर पर #AmessagefromISIStoUS (आईएसआईएस की तरफ से अमेरिका को संदेश) से धमकियां दे रहे हैं। वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुए हमले के अलावा मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर ये कह रहे हैं कि फिर से ऐसा ही परिणाम भुगतने को तैयार रहो। ऐसी ही एक तस्‍वीर इराकी शहर फलूजा की है जिसमें अमेरिकी सैनिकों के क्षत-विक्षत शव को दिखाया गया है। इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में कहा गया, 'तुम जहां कहीं भी हो, दुनियाभर के हर मुसलमान के निशाने पर हो।' एक और ट्वीट में कहा गया, 'अगर किसी इराकी नागरिक का एक बूंद खून बहता है तो अमेरिकियों के खून की नदियां बहा दी जाएंगी।'


अमेरिका ने तेज किए हमले
आईएसआईएस आतंकवादियों के ठिकानों पर अमेरिका ने ड्रोन की मदद से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को उत्तरी इराक के अरबिल के नजदीक ड्रोन हमला किया जिसमें आईएसआईएस की एक रक्षा चौकी और मोर्टार टीम नष्ट हो गई। इस हमले में 50 के करीब आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि रिमोट नियंत्रित विमानों से आतंकियों की मोर्टार पोजिशन पर बम बरसाए गए हैं। कुछ देर बाद जब आतंकी मोर्टार पोजिशन पर वापस लौटे, तो फिर से हवाई हमला किया गया, जिसमें सभी आतंकी मारे गए।


पहले भी इंटरनेट का किया इस्‍तेमाल
आईएसआईएस आतंकवादी और उसके समर्थक लंबे वक्‍त से इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। संगठन में युवाओं की भर्ती के लिए इंटरनेट की मदद ली जाती रही है। आतंकियों द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर 'जिहाद' में शामिल होने की अपील करती तस्वीरें और वीडियो साझा किए जा चुके हैं। कुछ महीने पहले ही आईएसआईएस द्वारा जारी 'नो लाइफ विदाउट जिहाद' नाम का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इसके अलावा Ask.fm वेबसाइट का इस्‍तेमाल कर भी लोगों को यह बताया गया था कि वे कैसे संगठन के साथ जुड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के मकसद से आईएसआईएस ने इसी साल अप्रैल में अपना एंड्रॉयड एप भी विकसित किया था, जिसे एप स्टोर गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा रहा था। हालांकि बाद में गूगल ने इसे हटा दिया था।
ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट कीं खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट कीं खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें
     


Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

भारत और अमेरिका में ही संभव है चाय बेचने वाले का पीएम बनना या केन्याई पिता का बच्चा राष्ट्रपति (बराक ओबामा) का बनना:अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल #OBAMA #INDIA #USA

भारत और अमेरिका में ही संभव है चाय बेचने वाले का पीएम बनना या केन्याई पिता का बच्चा राष्ट्रपति (बराक ओबामा) का बनना:अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल #OBAMA #INDIA #USA

Sunday,Aug 10,2014 07:53:40 AM

भारत में ही संभव है चाय बेचने वाले का पीएम बनना
नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने शनिवार को भारत और अमेरिका में आगे बढ़ने के मौकों की समानता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में दो लोकतांत्रिक देशों के अलावा बहुत कम ऐसी जगहें हैं जहां चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री या केन्याई पिता का बच्चा राष्ट्रपति (बराक ओबामा) बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों में मजबूत साझीदारी का आह्वान किया।
हेगल ने चीन को प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि भारत को अमेरिका और चीन में किससे रिश्ता रखे यह चुनने की जरूरत नहीं है। अमेरिका और भारत को रक्षा सहयोग बढ़ाना चाहिए और इसमें जापान को भी शामिल करना चाहिए। जैसे अमेरिका को एशिया में अपने संबंधों और चीन के साथ रचनात्मक रिश्ते में किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है उसी तरह भारत को भी चीन से बेहतर रिश्ते और अमेरिका से करीबी संबंध में किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है। वह यहां 'ऑब्जर्वर्स रिसर्च फाउंडेशन' के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने भारत के आम चुनाव की चर्चा की और कहा कि इसने लोकतंत्र और इसके लोगों की शक्ति को दिखा दिया। हेगल ने कहा, 'भारत और अमेरिका के अलावा दुनिया में ऐसे बहुत कम स्थान हैं जहां छोटे शहर में चाय बेचने वाले का बेटा उन्नति कर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) या केन्याई पिता की औलाद राष्ट्रपति (बराक ओबामा) पद तक पहुंच जाए।'
ज्ञातव्य है कि राजनीति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने के पहले मोदी ट्रेनों में चाय बेचते थे और गुजरात के एक शहर में चाय की दुकान चलाने में पिता की मदद करते थे। ओबामा के पिता केन्याई मूल के थे और उनकी मां अमेरिकी नागरिक।
अमेरिकी ने कहा कि अमेरिका और भारत की मजबूत साझीदारी दुनिया भर में लंबे समय तक बनी रहने वाली शांति और समृद्धि के लिए अत्यंत जरूरी है। भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते के लिए अमेरिकी राजनीति में दोनों पक्षों का समर्थन है। हमारे हित एक जैसे में हैं इसलिए हमारी सेनाएं भी होनी चाहिए। निवेश की सीमा बढ़ाकर रक्षा उद्योग में साझीदारी बढ़ाकर भारत आगे बढ़ने के रास्ते पर है। मजबूत रक्षा साझीदारी और संयुक्त सैन्य क्षमताएं भारत और अमेरिका के रिश्ते की आधारशिला हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को रिश्तों को अफसरों की लाल फीताशाही तक सीमित न रख कर इन्हें बढ़ावा देने के मौकों को झपट लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित करके पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते बनाने का संकेत दिए।
मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए हेगल ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा सितंबर के अंत में होने वाली इस मुलाकात की उत्सुकता से प्रतिक्षा कर रहे हैं। तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे हेगल प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिल चुके हैं। 



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

Hello readers, good morning! Wish you all a Happy Raksha Bandhan. Have a pleasant day ahead.

Hello readers, good morning! Wish you all a Happy Raksha Bandhan. Have a pleasant day ahead.



  Happy Rakhi
:) Rakhi :)



राखी स्पैशल: जानें कब और कैसे बांधे रक्षा सूत्र

राखी स्पैशल: जानें कब और कैसे बांधे रक्षा सूत्र

शास्त्रों के अनुसार रक्षा बंधन पर्व श्रावण की पूर्णिमा को मनाए जाने का विधान है। श्रावण अर्थात सावन में मनाए जाने के कारण इसे श्रावणी भी कहते हैं। रक्षाबंधन का अर्थ है रक्षा के लिए बंधन अर्थात रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जिसमें एक व्यक्ति दूसरे के हाथ एक सूत्र बांधता जिसे राखी कहते हैं। कच्चे सूत का ये बंधन हमारी अटूट परम्पराओं का प्रतीक है। यह सूत्र परस्पर जैसे गुरु-शिष्य, मित्र-मित्र तथा भाई-बहिन के संबंधो के बीच बांधा जाता है। सनातन संस्कृति के अनुसार भाई पर बहन की रक्षा का विशेष दायित्व होता है अतः यह पर्व भाई-बहन के विशेष त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।

राखी का पौराणिक आधार:
रक्षा बंधन पर्व का प्रारंभ इंद्राणी द्वारा इंद्रदेव को रक्षा-सूत्र बांधने से हुआ। एक समय बारह वर्ष तक देवासुर संग्राम चला। जिससे देवों की शक्ति क्षीण हो गई। देवताओं के भयवश इन्द्रादि देव गुरु बृहस्पति के पास समस्या का समाधान पूछने गए परंतु देवगुरु के पास भी इसका कोई उपाय न था। इंद्र को चिंतित देख इंद्र की पत्नी शची (इंद्राणी) इस समस्या का उपाय किया। इंद्राणी ने कच्चे सूत से बना रक्षा सूत्र का विधिवत स्वस्तिवाचन व पूजन करके रक्षा सूत्र इंद्र के दहिनी कलाई पर बांधा। इसके उपरांत देवगण देवासुर संग्राम में विजय हुए।

रक्षा मंत्र: येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो-महाबलः। तेन त्वाम रक्ष-बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।।

रक्षासूत्र बांधते समय संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण आता है। रक्षाबंधन के श्लोक का संबंध राजा बलि से है। यह श्लोक रक्षाबंधन का अभीष्ट मंत्र भी है। जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी सूत्र से हम अपने संबंध बांधते हैं। हम अपने संकल्प से कभी भी विचलित न हों। अतः जो व्यक्ति श्रावण शुक्ला पूर्णिमा को किसी शुभ चिंतक से रक्षा सूत्र बंधवाएगा वह विजयी होकर इंद्र की भांति सुखी होगा। राखी संकल्प है भाई और बहन के बीच का। ये संकल्प है रिश्तों के बीच बुरे से बुरे समय में भी एक दूसरे के प्रति समर्पित रहने का।

रक्षाबंधन का महूर्त: इस वर्ष सन 2014 में रक्षाबंधन पर्व रविवार दिनांक 10 अगस्त 2014 को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल में रक्षासूत्र बांधना निषेध है। 10 अगस्त 2014 को भद्रा दोपहर 01 बजकर 39 मिनट और 30 सेकेंड्स बजे तक रहेगी। यमगंडक काल दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक रहेगा इसमें राखी बंधना शुभ नही माना जाता। राहुकाल शाम 05 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 10 मिनट तक है अतः इस समय अवधि में भी राखी बंधना अशुभ माना जाता है। रक्षासूत्र बांधने का सर्वश्रेष्ठ महूर्त शुभ की चौघड़िया में दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से लेकर शाम 03 बजकर 46 मिनट तक है।

रक्षाबंधन पर राशि अनुसार उपाय


    मेष: भाई-बहन एक दूसरे को पिस्ता और बादाम खिलाएं।

    वृष: भाई-बहन एक दूसरे को सफेद-पीले शेड के कपड़े भेंट करें।

    मिथुन: भाई-बहन एक दूसरे की दीपक जलाकर आरती करें।

    कर्क: 5 रूपए के सिक्के पर इत्र लगाकर भाई-बहन एक दूसरे को भेंट करें।

    सिंह: भाई-बहन एक दूसरे को मिश्री और इलायची खिलाएं।

    कन्या: भाई-बहन एक दूसरे को लाल चंदन से तिलक करें।

    तुला: भाई-बहन एक दूसरे को केसर से तिलक करें।

    वृश्चिक: भाई-बहन एक दूसरे को काजल और गोरोचन से तिलक करें।

    धनु: भाई-बहन एक दूसरे को परफ्यूम भेंट करें।

    मकर: भाई-बहन एक दूसरे को पीले और गुलाबी कपडे भेंट करें।

    कुंभ: भाई-बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाएं।

    मीन: भाई-बहन एक दूसरे को नारियल और मिश्री भेंट करें।

Breaking #BharatRatna : 15 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न

Breaking #BharatRatna : 15 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न
Saturday,Aug 09,2014 03:44:12 PM
अटल सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍‌न दिए जाने की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के आसपास नरेंद्र मोदी सरकार अटल जी सहित पांच लोगों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्‍‌न से नवाज सकती है जिसमें गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान प्रसाद पोद्दार भी का भी नाम है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने 5 भारत रत्‍‌नों का ऑर्डर आरबीआई मिंट को दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माना जा रहा है कि सरकार इस बार एक से ज्यादा लोगों को भारत रत्‍‌न देने पर विचार कर रही है।
इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। इसके अलावा मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी इस सम्मान से नवाज सकती है। संघ परिवार के ज्यादातर नेता मदन मोहन मालवीय को ये सम्मान देने की वकालत भी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान पोद्दार को भी इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। चित्रकार राजा रवि वर्मा को भी भारत रत्‍‌न दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि सरकार रिजर्व में रखने के लिए भी एक से ज्यादा मेडल बनवा रही है।