Saturday, 9 August 2014

awarding bharat ratna to sachin tendulkar was insult to the nation:Markandey Katju | सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू

Awarding Bharat Ratna to Sachin Tendulkar was Insult To The Nation:Markandey Katju |  सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 10:27 IST
Keyword : Sachin Tendulkar, Supreme Court, Rekha, Bharat Ratna, Markandey Katju


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद होना तय है. मार्कंडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने और रेखा को राज्यसभा सांसद बनाने को देश का अपमान बताया है. उन्होंने ये बातें अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखीं. मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया, 'तेंदुलकर को भारत रत्न देना और रेखा को सांसद बनाना देश का अपमान था. भारत रत्न तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ. कोटनिस और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा का क्या योगदान रहा है? कुछ भी नहीं. तब उन्हें सांसद बनाया ही क्यों गया?'

गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था. इस पर सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए कहा था कि चिकित्सा कारणों से वह दिल्ली में नहीं थे और वह किसी संस्थान का अपमान नहीं करना चाहते.

No comments:

Post a Comment