Saturday 9 August 2014

After Attack On ISIS Militants In Iraq, America Gets Threat | ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें | इंटरनेट पर इंटरनेट पर अमेरिका #USA को #ISIS की धमकी: #AmessagefromISIStoUS से सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी।मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट की

BREAKING NEWS:
After Attack On ISIS Militants In Iraq, America USA Gets Threat 


ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों USA के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

इंटरनेट पर इंटरनेट पर अमेरिका USA को ISIS की धमकी: #AmessagefromISIStoUS  से सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी।मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट की  

  | Aug 10, 2014



फोटो: वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले और अमेरिकी सैनिकों के शव वाली तस्‍वीरों के जरिए टि्वटर पर आईएसआईएस आतंकियों के समर्थक अमेरिका को धमकी दे रहे हैं।


नई दिल्‍ली। इराक में आईएसआईएस (इस्‍लामिक स्‍टेट इन इराक एंड अल-शाम) आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू करने के बाद अमेरिका को इस सुन्‍नी आतंकी संगठन के समर्थकों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। इंटरनेट पर आतंकी अमेरिकी दूतावासों को आत्‍मघाती हमले से उड़ाने के अलावा अमेरिकी सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर, अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं। F/A-18 लड़ाकू विमानों के बाद अब ड्रोन की मदद से बम बरसाए जा रहे हैं।


इंटरनेट पर अमेरिका को धमकी आईएसआईएस समर्थक टि्वटर पर #AmessagefromISIStoUS (आईएसआईएस की तरफ से अमेरिका को संदेश) से धमकियां दे रहे हैं। वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुए हमले के अलावा मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर ये कह रहे हैं कि फिर से ऐसा ही परिणाम भुगतने को तैयार रहो। ऐसी ही एक तस्‍वीर इराकी शहर फलूजा की है जिसमें अमेरिकी सैनिकों के क्षत-विक्षत शव को दिखाया गया है। इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में कहा गया, 'तुम जहां कहीं भी हो, दुनियाभर के हर मुसलमान के निशाने पर हो।' एक और ट्वीट में कहा गया, 'अगर किसी इराकी नागरिक का एक बूंद खून बहता है तो अमेरिकियों के खून की नदियां बहा दी जाएंगी।'


अमेरिका ने तेज किए हमले
आईएसआईएस आतंकवादियों के ठिकानों पर अमेरिका ने ड्रोन की मदद से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को उत्तरी इराक के अरबिल के नजदीक ड्रोन हमला किया जिसमें आईएसआईएस की एक रक्षा चौकी और मोर्टार टीम नष्ट हो गई। इस हमले में 50 के करीब आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि रिमोट नियंत्रित विमानों से आतंकियों की मोर्टार पोजिशन पर बम बरसाए गए हैं। कुछ देर बाद जब आतंकी मोर्टार पोजिशन पर वापस लौटे, तो फिर से हवाई हमला किया गया, जिसमें सभी आतंकी मारे गए।


पहले भी इंटरनेट का किया इस्‍तेमाल
आईएसआईएस आतंकवादी और उसके समर्थक लंबे वक्‍त से इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। संगठन में युवाओं की भर्ती के लिए इंटरनेट की मदद ली जाती रही है। आतंकियों द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर 'जिहाद' में शामिल होने की अपील करती तस्वीरें और वीडियो साझा किए जा चुके हैं। कुछ महीने पहले ही आईएसआईएस द्वारा जारी 'नो लाइफ विदाउट जिहाद' नाम का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इसके अलावा Ask.fm वेबसाइट का इस्‍तेमाल कर भी लोगों को यह बताया गया था कि वे कैसे संगठन के साथ जुड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के मकसद से आईएसआईएस ने इसी साल अप्रैल में अपना एंड्रॉयड एप भी विकसित किया था, जिसे एप स्टोर गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा रहा था। हालांकि बाद में गूगल ने इसे हटा दिया था।
ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट कीं खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट कीं खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें
     


Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

No comments:

Post a Comment