Monday, 25 August 2014

बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का LIVE कवरेज: बिहार में 6 सीटों पर लालू-नीतीश छाए, मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा , BJP बोली- मोदी के नाम पर नहीं थे उपचुनाव

बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का LIVE कवरेज: बिहार में 6 सीटों पर लालू-नीतीश छाए, मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा , BJP बोली- मोदी के नाम पर नहीं थे उपचुनाव
नई दिल्ली, 25 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 13:36 IST
टैग्स: बिहार| उपचुनाव| नतीजे| नीतीश कुमार| लालू| बीजेपी

पहले उत्तराखंड, अब बिहार और कर्नाटक एक के बाद एक उपचुनावों में भाजपा के लिए परिणाम वैसे नहीं आ रहे जैसे लोकसभा चुनावों में आए थे. आपको क्या लगता है ऐसा क्यों हो रहा है? 


लालू-नीतीश की दोस्ती का रंग हुआ चोखा!
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कमंडल के खिलाफ मंडल की दुहाई देते हुए गले मिले लालू और नीतीश की दोस्ती पर उपचुनाव में बिहार की जनता ने भरोसा दिखाया है. 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के महागठबंधन को 8 सीटों के आए परिणाम में 4 पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी ने 4 पर कामयाबी हासिल की है. हालांकि तीन पार्टियों का गठबंधन शेष सीटों पर आगे चल रहा है.


इनको मिली जीत 1. पटियाला से कांग्रेस की परनीत कौर जीतीं 2. बेल्लारी से कांग्रेस के गोपालकृष्ण जीते 3. नरकटियागंज से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा जीतीं 4. मोहिउद्दीनगर से आरजेडी उम्मीदवार जीते 5. मध्य प्रदेश की आगार सीट से बीजेपी के गोपाल परमार जीते 6. जाले सीट पर जेडीयू के ऋषि मिश्रा जीते 7. मोहनिया सीट पर बीजेपी के निरंजन राम जीते 8. छपरा से आरजेडी उम्मीदवार रंधीर सिंह की जीत 9. हाजीपुर में बीजेपी उम्मीदवार जीते 10. बांका से बीजेपी उम्मीदवार जीते

पंजाबः पटियाला कांग्रेस की परनीत के नाम पंजाब में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव में पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर को 23 हजार 836 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के उम्मीदवार भगवान दास जुनेजा को हराया.
वहीं, तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंधु ने कांग्रेस उम्मीदवार हरमिंदर सिंह जस्सी को 46,642 वोटों से हरा दिया है.
कर्नाटकः बेल्लारी पर गोपालकृष्ण का कब्जा
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के गोपालकृष्ण को जीत मिली है. उन्होंने अपने मुख्य विरोधी उम्मीदवार को 33 हजार 144 वोटों से हराया. उधर, शिकारीपुरा सीट बीजेपी ने जीत ली है. बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र ने अपने प्रतिद्वंदी को 6430 वोटों से हराया. कर्नाटक की 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान में 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है और 1 सीट पर वह बढ़त बनाए हुए है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी का बोलबाला
आगार सीट से गोपाल परमार को 27853 वोट से जीत मिली है. वहीं, विजय राघवगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार 25600 वोटों से आगे हैं. जबकि बोहरीबंद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सौरभ सिंह सातवें राउंड की गिनती के बाद 4493 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.

देश भर में महागठबंधन की तैयारी करेंगे शरद यादव
बिहार उपचुनाव में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को मिली सफलता से उत्साहित शरद यादव ने कहा है कि बीजेपी को रोकने के लिए अब देश भर में महागठबंधन करेंगे.

बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने बिहार में पार्टी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये सही है कि दो ऐसे नेता, जो एक दूसरे के खिलाफ आक्रोश रखते थे, एक हुए और रिजल्ट उनके पक्ष में आए हैं. इस गठबंधन को अगले चुनाव में हम गंभीरता से लेंगे.'
हालांकि शाहनवाज ने जोर देते हुए कहा, 'ये वोट नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं था, ये राज्य का चुनाव था और जिम्मेदारी हम सब अपने कंधों पर लेंगे. ये कैसा गठबंधन है जिसकी नीति और नेता तय नहीं है.'


बिहार को विभाजनकारी ताकतें मंजूर नहीं, जारी रहेगा लालू के साथ महागठबंधन, बोले नीतीश



नीतीश कुमार
बिहार की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली सफलता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और महागठबंधन के सूत्रधार रहे नीतीश कुमार ने बीजेपी की आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि बिहार विभाजनकारी राजनीति को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. मतगणना के बाद स्पष्ट हुए परिणाम के बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ गठबंधन को आगे भी बनाए रखने के संकेत दिए और कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर हमें विश्लेषण और तैयारी करनी होगी.' आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार की मालिक 'जनता' को महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए हार्दिक धन्यवाद. मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा.'
नतीजों पर बोलते हुए नीतीश ने कहा, 'सीटों के बारे में और बेहतर तरीके से प्रबंध करते, तो परिणाम और बेहतर हो सकते थे. यह शुरुआती प्रयोग था, जिस पर सबकी निगाहें थी, तो यह पूरे तौर पर कहा जा सकता है कि यह प्रयोग कारगर रहा.'
पूर्व के वर्षों में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाने वाले नीतीश ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में जनता का मिजाज जिन भी कारणों से बदला हो और दिल्ली में सरकार बन गई हो, लेकिन जो काम हो रहा है उसकी चर्चा होने लगी है. ये पहला स्टेज है और आगे और भी बेहतर होगा. महागठबंधन सभी धर्मों और लोगों को साथ लेकर चलेगा.'
उन्होंने कहा, 'यह संभवत पहला चुनाव था, जिस पर सबसे ज्यादा लिखा गया. बिहार के साथ ही पूरे देश की नजर इस पर थी.' चुनाव परिणामों से साफ है कि जनता समरसता और सद्भाव चाहती है. विकास को लेकर जनता की आकांक्षाएं है, जो काम हुआ है उसके मुकाबले हमें आगे और भी काम करना होगा.
बिहार उपचुनाव में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को मिली सफलता से उत्साहित शरद यादव ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए अब देश भर में महागठबंधन करेंगे.
उधर, बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने बिहार में पार्टी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये सही है कि दो ऐसे नेता, जो एक दूसरे के खिलाफ आक्रोश रखते थे, एक हुए और रिजल्ट उनके पक्ष में आए हैं. इस गठबंधन को अगले चुनाव में हम गंभीरता से लेंगे.'
हालांकि शाहनवाज ने जोर देते हुए कहा, 'ये वोट नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं था, ये राज्य का चुनाव था और जिम्मेदारी हम सब अपने कंधों पर लेंगे. ये कैसा गठबंधन है जिसकी नीति और नेता तय नहीं है.'
बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में उपचुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने हार स्वीकार करते हुए कहा, 'बिहार में एनडीए नेतृत्व को लेकर कुछ समस्या थी, कुछ गलतियां हुई है. हमें इन्हें सुधारना होगा. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा.'


बिहार: लालू-नीतीश को छह, भाजपा को चार



लालू-नीतीश साथ साथ

राजनीतिक दुश्मनी भुलाकर लगभग 20 साल के बाद एक साथ आए बिहार के दो दिग्गज लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ एक नई राजनीतिक ताक़त बन कर उभरे हैं.
बिहार की 10 विधानसभा सीटों के लिेए 21 अगस्त को हुए उपचुनाव में लालू-नीतीश-कांग्रेस महागठबंधन ने छह सीटें जीत ली है.

बिहार के अलावा पंजाब, मध्यप्रदेश और कर्नाटक की कुल 18 सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे.

राज्यों के नतीजों को जानने के लिेए विस्तार से पढ़ें.

बिहार में छपरा, मोहिउद्दीननगर और राजनगर से राजद ने जीत हासिल कर ली है जबकि भागलपुर से कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जनता दल(यू) को जाले और परबत्ता पर सफलता मिली है.
भाजपा ने बांका, नरकटियागंज, मोहनिया और हाजीपुर पर जीत हासिल की है.
लालू प्रसाद की आरजेडी ने चार, नीतीश कुमार के जनता-दल(यू) ने चार और कांग्रेस ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था.
वहीं भाजपा ने नौ सीटों और एलजेपी ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे थे.

बिहार में भाजपा को झटका

2010 विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास छह सीटें थीं लेकिन अगर 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात की जाए तो उसके अनुसार भाजपा को नौ सीटों पर बढ़त हासलि थी.
हालांकि उपचुनाव को लेकर मतदाता इतने उत्साहित नहीं दिखे थे.
इन दस सीटों पर सिर्फ़ 47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी लेकिन इसके बावजूद इन नतीजों को अगले साल (अक्तूबर 2015) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफ़ाइनल के रूप में देखा जा रहा है.

पंजाब

पंजाब की दो सीटों में से एक पर कांग्रेस और एक पर शिरोमणी अकाली दल ने जीत हासिल की.
कांग्रेस सांसद अमरेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर ने पटियाला सीट जीती है जबकि तलवंडी साबो से शिरोमणी अकाली दल ने जीत हासिल की है.
इस चुनाव में शायद सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि आम आदमी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हो गई है.
2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चार सीटें जीती थीं.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश की तीन सीटों में से भाजपा ने आगर सीट जीत ली है. विजयराघौगढ़ और बहोरीबंद में वोटों की गिनती जारी है.

कर्नाटक

कर्नाटक की तीन सीटों में कांग्रेस ने बेल्लारी और चिक्कोडी-सदालगा सीट जीत ली है जबकि शिकारीपुरा से भाजपा को सफलता मिली है.

No comments:

Post a Comment