विंडोज़ 10 और सुरक्षा से जुड़े सवाल... #windows10
- 1 घंटा पहले
विंडोज़ 10 की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
कई जानकार ये भी कह रहे हैं कि ओएस की जो प्राइवेसी सेटिंग्स हैं, उनके ज़रिए माइक्रोसॉफ्ट आप पर नज़र रख सकता है.विंडोज़ 8.1 मेेंं पाँच जगहों पर आपको अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स का ध्यान रखना होता था.
ये पाँच प्वाइंट्स थे--जनरल, लोकेशन, वेबकैम, माइक्रोफ़ोन और अदर डिवाइसेस.
विंडोज़ 10 में ऐसे 12 प्वाइंट्स हैं और हर जगह डिफॉल्ट सेटिंग ऑन है.
यानी आपको उन्हें खुद बंद करना होगा वर्ना वे ऑन रहेंगे.
जितनी ज़रूरत हो उतनी जानकारी दें
कोर्टाना के ज़रिए माइक्रोसॉफ्ट आपके बारे में बहुत कुछ जानना चाहता है.कोर्टाना आपके कैलेंडर, आपकी आवाज़, आपकी हैंडराइटिंग सबके बारे में जानकारी चाहता है.
लेकिन यह आपके ऊपर है कि आप उसे वह जानकारी दें या नहीं.
माइक्रोसॉफ्ट आपसे जानना चाहता है कि बैकग्राउंड में जो ऐप्स चल रहे हैं और आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तब भी क्या वे आपके बारे में जानकारी माइक्रोसॉफ्ट को भेज सकते हैं.
इसको ऑफ़ रखना ही बेहतर है क्योंकि इससे बैटरी की खपत बहुत बढ़ जाती है.
अपने बारे में कोई भी जानकारी, चाहें वो गूगल हो या माइक्रोसॉफ्ट, बहुत सोच-समझकर और ज़रूरत के आधार पर ही दीजिए
No comments:
Post a Comment