गूगल से व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज भेजिए
- 4 अगस्त 2015
गूगल
इस्तेमाल करके आप व्हाट्सऐप, वाइबर या वीचैट पर दोस्तों को मैसेज भेज सकते
हैं. एंड्रॉयड के नए अपडेट के बाद, गूगल के ज़रिए, आप अपने दोस्तों को
दूसरे चैट ऐप के ज़रिए मैसेज भेज सकते हैं. ये मैसेज आप अपने फ़ोन को बोल
कर दे सकते हैं और गूगल उसे लिखित रूप में आपके दोस्त को भेज देगा. मिसाल
के तौर पर आप अगर बोलें "गूगल, सेंड अ मैसेज टू राजेश".
गूगल एड्रेस
बुक मेंं से कई राजेश को निकाल सकता है, जिसे मैसेज भेजना है, उसका सही नाम
चुनिए. अब अपने मैसेज को व्हाट्सऐप, वाइबर या वीचैट किससे भेजना है, ये तय
कर लीजिए.ये सर्विस को शुरू करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से गूगल ऐप का सबसे नया वर्जन डाउनलोड करना होगा.
जिन मेसेजिंग या चैट सर्विस के साथ गूगल ने ये सुविधा फिलहाल दी है वो हैं वीचैट, वाइबर, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और नेक्सट्प्लस.
अंग्रेजी के अलावा ये दूसरी भाषा में काम करेगा या नहीं ये साफ़ नहीं है. लेकिन गूगल जिस तरह से आपकी ज़िन्दगी का हिस्सा बनना चाहता है, हो सकता है दूसरी भाषाओं में ये सुविधा जल्दी ही मिलेगी.
No comments:
Post a Comment