#ValentineDay2015:प्रेम विवाह दिवस मनाएगी हिंदू महासभा,शादी से पहले कराई जाएगी घर वापसी::::वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को मारेंगे और पीटेंगे नहीं, बल्कि वो उनका विवाह कराएंगे। #StopHinduTerrorism In #India
#ValentineDay2015: #HinduMahasabha Declared That After Catching #LoverCouples They Will #Marrage Them Also Will change there #Religion to #Hindu.
#StopHinduTerrorism In #India
Government need to take immediate action on these type of terrorism groups like- Hindu Mahasabha .
वेलेंटाइन डे पर प्रेम विवाह दिवस मनाएगी हिंदू महासभा
#ValentineDay2015: #HinduMahasabha Declared That After Catching #LoverCouples They Will #Marrage Them Also Will change there #Religion to #Hindu.
#StopHinduTerrorism In #India
Government need to take immediate action on these type of terrorism groups like- Hindu Mahasabha .
वेलेंटाइन डे पर प्रेम विवाह दिवस मनाएगी हिंदू महासभा
केंद्र में भाजपा सरकार होने का फायदा उठाते हुए
हिंदू महासभा ने इस बार वेलेंटाइन डे को अलग तरीके से मनाने का फैसला किया
है। महासभा का कहना है कि वो इस बार वेटेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को
मारेंगे और पीटेंगे नहीं, बल्कि वो तहे दिल से स्वागत कर उनका विवाह
कराएंगे।
इतना ही नहीं महासभा का यह भी कहना है कि अगर प्रेमी जोड़े अलग अलग धर्म के हुए तो न सिर्फ उनका विवाह कराया जाएगा, बल्कि उनकी घर वापसी भी कराई जाएगा, मलतब उन्हें हिंदू बनाय जाएगा।
महासभा का कहना है कि इस बार वो वेलेंटाइन डे को यानी 14 फरवरी को प्रेम विवाह दिवस के रुप में मनाएंगे। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि यह प्रेम विवाह दिवस 'घर वापसी' का अहम हिस्सा होगा।
इतना ही नहीं महासभा का यह भी कहना है कि अगर प्रेमी जोड़े अलग अलग धर्म के हुए तो न सिर्फ उनका विवाह कराया जाएगा, बल्कि उनकी घर वापसी भी कराई जाएगा, मलतब उन्हें हिंदू बनाय जाएगा।
महासभा का कहना है कि इस बार वो वेलेंटाइन डे को यानी 14 फरवरी को प्रेम विवाह दिवस के रुप में मनाएंगे। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि यह प्रेम विवाह दिवस 'घर वापसी' का अहम हिस्सा होगा।
शादी से पहले कराई जाएगी घर वापसी
कौशिक ने बताया कि मुस्लिम और ईसाई जोड़ों की शादी से
पहले उनकी 'घर वापसी' कराई जाएगी। उनका कहना है कि उन्होंने प्रेमी जोड़ों
को यह जानकारी मुहैया कराने की इत्तला दे दी है कि वो बताएं कि वो किस
धर्म के हैं, ताकि उसका प्रबंधन करने में उन्हें आसानी हो।
कौशिक ने इस बार वेलेंटाइन डे को मनाने की अपनी थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का वेलेंटाइन डे उन प्रेमी जोड़ों के लिए प्रेम परीक्षा के समान होगा जो अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं।
गौरतलब है कि हिंदू महासभा हाल ही में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्तियों को देशभर में स्थापित करवाने की मांग के चलते चर्चा में आ गई थी।
कौशिक ने इस बार वेलेंटाइन डे को मनाने की अपनी थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का वेलेंटाइन डे उन प्रेमी जोड़ों के लिए प्रेम परीक्षा के समान होगा जो अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं।
गौरतलब है कि हिंदू महासभा हाल ही में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्तियों को देशभर में स्थापित करवाने की मांग के चलते चर्चा में आ गई थी।
No comments:
Post a Comment