Why the iPhone is better than Android phones | क्यों आइफोन बेहतर है एंड्रॉयड फोन से
क्यों आइफोन बेहतर है एंड्रॉयड फोन से
1. बेहतर डिजाइन
अगर एचटीसी वन और जियाओमी एमआई नोट को छोड़ दें, तो एंड्रॉयड में ऐसा कोई फोन नहीं है, जिसे गुड लुकिंग कहा जा सके।
वहीं आइफोन में आपको बेहतरीन डिजाइन का विकल्प मिलता है।
2. कुछ ही एंड्रॉयड कैमरे हैं, जिनकी तुलना आइफोन 6एस से की जा सकती है
एंड्रॉयड में ऐसे फोन बहुत कम हैं, जिनका कैमरा आइफोन 6 (सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 को छोड़ दें तो) जितना बेहतर हो। आइफोन 6एस के कैमरे से आप अच्छी से अच्छी तस्वीरें खींच सकते हैं तथा स्लो मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
साथ ही ऐसी अफवाहें हैं कि अब जो आइफोन लॉन्च होगा, उससे डीएसएलआर कैमरे जैसी तस्वीरें खींची जा सकेंगी।
3. आइफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर
सैमसंग और एचटीसी ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट्स सेंसर का फीचर दिया है। लेकिन उनमें से किसी का भी फीचर आइफोन के टचआईडी जैसा कारगर नहीं है। कुछ साल पहले एपल ने अथेंटेक नाम की कंपनी को मोबाइल डिवाइसेस के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर्स विकसित करने का काम सौंपा था। तब से अब तक कोई भी कंपनी टचआईडी का मुकाबला नहीं कर सकी है।
4. अच्छे ऐप्स सबसे पहले आइफोन के लिए
यह सच है कि आइफोन का मार्केट शेयर एंड्रॉयड के मुकाबले कम है, लेकिन यह भी सच है कि बेस्ट ऐप्स सबसे पहले आइफोन के लिए बनाए जाते हैं। इसके बाद उसी तरह के ऐप्स एंड्रॉयड में भी मिलने लगते हैं। लेकिन एंड्रॉयड ऐप्स में उतने अच्छे फीचर्स नहीं होते हैं, जितने आइफोन ऐप्स में होते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके फोन में बेस्ट ऐप्स हों तो, आपका फोन भी आइफोन होना चाहिए।
5. अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर
गूगल और आइफोन, दोनों ही साल में लगभग एक ही बार अपने ओएस का नया वर्जन लॉन्च करती हैं। लेकिन अधिकांश एंड्रॉयड यूजर्स उसका लाभ तब तक नहीं ले सकते हैं, जब कि वो नए हार्डवेयर वाला फोन न खरीद लें। एपल का आईओएस अपडेट करने के लिए नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं होती है।
आइफोन यूजर्स बिना हार्डवेयर को बदले हुए नया आईओएस अपडेट कर सकते हैं।
6. उम्दा ग्राहक सेवा
अगर आपके एंड्रॉयड फोन में समस्या आती है तो आप कहां जाते हैं? सर्विस सेंटर। लेकिन आइफोन यूजर्स को एपल स्टोर जाना पड़ता है। यदि आपको फोन में कोई भी दिक्कत महसूस होती है तो आपको बस स्टोर को इसकी जानकारी देनी होती है, इसके बाद सर्विसिंग की जरूरत हुई तो ठीक वरना पूरा का पूरा फोन भी रिप्लेस कर दिया जाता है। लेकिन एंड्रॉयड फोन यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलती है।
7. आइफोन पर अभिभावक भी रख सकते हैं नियंत्रण
आईओएस8 में एपल ने फैमिली शेयरिंग नाम का एक खास फीचर दिया है, जिससे आप किताबें और अन्य कंटेंट को अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि कोई ऐप आपके घर के किसी सदस्य के लिए अच्छा नहीं है तो फैमिली शेयरिंग के जरिये उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।
8. एपल पे
हालांकि एपल पे अभी अपने शुरुआती दिनों में है लेकिन फिर भी कंपनी ने इस पेमेंट प्लेटफॉर्म को ईजी-टू-यूज बनाया है। कई बड़े रिटेलर्स इस सर्विस को यूज भी करने लगे हैं। एपल की इस सर्विस को सभी बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनियों और बैंकों का साथ मिला हुआ है। जल्द ही यह सुविधा भारत में भी लॉन्च होने वाली है।
9. जल्द ही घर भी बन जाएगा आइस्मार्ट
एपल स्मार्ट होम प्लेटफॉर्म किट विकसित कर रहा है। इसके जरिये आप अपने घर की कई चीजों को नियंत्रित कर सकेंगे। मसलन घर की लाइट्स और अप्लाइंसेस को आप अपने आइफोन या आइपैड से ही कंट्रोल कर सकेंगे। उम्मीद है कि इस साल यह किट बाजार में आ जाएगी।
Why the iPhone is better than Android phones
Learn more: iPhone | Android | Smartphone | iPad | Google Phone | Mobile Phone | iOS | Mobile Operating System | Smart Home Kit | |
Multimedia desk. Android phone operating system, the upgrade, due to customization and free apps are really good. But why is it that people feel better than iPhone Android. If you are in the same dilemma in the iPhone and Android which is good because we are told that the 9, which can help you make a decision.
1. Better Design
Barring the HTC One and Jiaomi MI note, no one in the Android phone, which could be called Good Looking.
You get the choice of the best design in the iPhone.
2. There are a few Android camera, which can be compared to the iPhone 6 S
There are very few such phones Android, iPhone, whose camera 6 (except for the Samsung Galaxy Note 4) are much better. IPhone 6 s best of the camera you can take pictures and record slow motion videos.
There are also rumors that the iPhone will be launched, it will be photographed as Diselar camera.
3. iPhone fingerprint sensor
Samsung and HTC have some smartphones feature the fingerprints sensor. But none of them does not work like Tcaidi feature of the iPhone. A few years ago, a company called Apple Athentek fingerprint sensors for mobile devices, was tasked to develop. Since then, no company could not match Tcaidi.
4. The best iPhone apps for the first
It is true that the iPhone's market share is lower than Android, but it is also true that the best apps are created for the first iPhone. Then begin to meet in the same way Android apps. But Android app features are not as good, as are the iPhone app. Best apps in your phone if you want, then you should call the iPhone.
5. Up-to-date software
Google and iPhone, both in the year about to launch a new version of the OS that one. Most Android users can take advantage of, but not until then when they purchase new hardware, not the phone. Apple's iOS update does not need to buy a new phone.
The new iOS iPhone users can update without changing hardware.
6. excellent customer service
Difficulties in your Android phone, where are you? Service Center. But Apple iPhone users have to store. When you call any difficulty, you just have to give notice to the store, then it was the need for servicing or replacement is the whole phone. But Android phone users, this feature does not.
7. Parents can also control on iPhone
Apple iOS family of 8-sharing has named a special feature, which books and other content can share with your family members. If an app is not good for any member of your family home through sharing can block him.
8. Apple Pay
While Apple is still under construction but still in its early days, Easy-to-use platform, the company made the payment. Use of this service are also several large retailers. Apple's service with all the major credit card companies and banks are mixed. This feature is soon to be launched in India.
9. will soon become home Aismart
Apple is developing a smart home platform kit. This means many things to be able to control your home. For instance, the house lights and Aplainses you can control from your iPhone or Aipad. Hopefully this year will come to market this kit.
No comments:
Post a Comment