#China- हांगकांग: लोकतंत्र समर्थक फिर सड़कों पर
हांगकांग में हज़ारों की तादाद में लोकतंत्र समर्थक एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं.
वे साल 2017 में होने वाले गवर्नर के चुनाव में उम्मीदवारों को प्रशासन से पूर्व अनुमति लेने के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं.बीते साल एक लाख से अधिक लोग चीन के इस स्वायत्तशासी इलाके में सड़कों पर उतर आए थे.
लोग कम, विरोध प्रदर्शन फीका
पिछले साल नवंबर में हज़ारों लोग हांगकांग के मुख्य और भीड़ भरे व्यावसायिक इलाके में सड़कों पर कई हफ़्ते तक डेरा जमाए रहे थे. बाद में प्रशासन ने उन्हें काफ़ी से मुश्किल हटाया था.रविवार को तक़रीबन 13,000 लोगों ने पीली छतरी लेकर सड़क जाम कर दी और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की. पर उन्होंने इलाक़े पर कब्ज़ा नहीं किया और न ही वहां कैंप वग़ैरह लगाया.
पिछली बार की तुलना में इस बार काफ़ी कम लोग विरोध प्रदर्शन के लिए आए हैं.
स्वायत्तशासी प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस जवानों को तैनात कर रखा है.
No comments:
Post a Comment