Tuesday 3 February 2015

सेवायोजन विभाग की आनलाइन पंजीयन सेवा शुरू

सेवायोजन विभाग की आनलाइन पंजीयन सेवा शुरू

February 3, 2015
download (1)
रुद्रपुर: बेरोजगारों को अब पंजीयन नंबर लेने के लिए सेवायोजन विभाग के दफ्तर के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग ने सोमवार को आनलाइन पंजीयन सेवा शुरू कर दी है। इससे बेरोजगार घर बैठे पंजीयन करा सकेंगे।
सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए सेवायोजन विभाग में पंजीकरण अनिवार्य है। सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रति जमा कराने के बाद विभाग एक पंजीयन नंबर देता है। वर्तमान में रुद्रपुर व काशीपुर दफ्तर में ही पंजीयन की सुविधा है। इससे बेरोजगारों को दूरदराज से आकर घंटों इंतजार करना पड़ता है। भीड़भाड़ व अवकाश होने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। इससे वे कई बार नौकरी के लिए आवेदन करने से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत विभाग को आनलाइन कर दिया गया है। हालांकि आनलाइन पंजीयन के 15 दिनों के भीतर आवेदनकर्ता को प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जमा करानी होगी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि सोमवार से ई डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत आनलाइन पंजीयन की सुविधा शुरू हो गई है। बेरोजगार युवक ‘नेशनल इंप्लायमेंट सर्विस डाट काम’ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment