BJP ने जारी किया विज़न डॉक्यूमेंट -
Vision Document
भारतीय
जनता पार्टी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पार्टी का विज़न
डॉक्यूमेंट जारी करते हुए दावा किया है कि यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा
करेगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल स्वयं बीमार हैं, इसमें मौलिक सुधार की ज़रूरत है और पार्टी यह काम करेगी.उनका मानना है कि शहर की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है.
उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर काम करेगी और सुशासन ही मु्ख्य नारा होगा. इसके लिए ई-गवर्नेंस पर ज़ोर दिया जाएगा और प्रशासन को चुस्त बनाया जाएगा.
जहां ज़मीन, वहां मकान
भारतीय जनता पार्टी ने ग़रीबों को लुभाने के मक़सद से कहा है कि हर ज़रूरतमंद आदमी को घर दिया जाएगा और इसके लिए एक लाख मकान बनाए जाएंगे.
पार्टी का कहना है कि लोगों को नौकरी देने के लिए ज्ञान-आधारित उद्योग धंधे विकसित किए जाएंगे, हुनर के विकास पर ज़ोर दिया जाएगा.
विज़न डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर भाजपा की सरकार काम करेगी.
No comments:
Post a Comment