#Beefban: बीफ पर बैन का इस ढंग से किया रेस्टोरेंट ने Modi का विरोध
May 13, 2015
बेंगलुरु (13 मई) :बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में बीफ पर बैन को लेकर एक पेंटिग्स के ज़रिए कटाक्ष किया गया है। रेस्टोरेंट की दीवार पर ये पेंटिग्स लगाई गई है। इसमें 'खाने की आज़ादी' को 'बोलने की आज़ादी' जैसा ही अहम बताया गया है। पेंटिग्स पर लिखा गया है कि 'बीफ खाना हमारी पहचान है' और 'बीफ बैन ऐतिहासिक अज्ञानता' है। पेंटिग्स में दो छायाचित्र भी दिखते हैं, जिन्हें गौर से देखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के पूर्व तानाशाह शासक हिटलर का आभास होता है।
इस रेस्टोरैंट की ब्रांच हाल में ही चर्च स्ट्रीट पर शुरू हुई है। उलसूर में ये रेस्टोरेंट एक साल से चल रहा है। इस रेस्टोरेंट में 50 फीसदी बिक्री बीफ बर्गर की होती है।
रेस्टोरेंट के एक भागीदार का कहना है कि वे भी अन्य लोगों की तरह मोदी के बड़े प्रशंसक है लेकिन खाने की आदतों पर बंदिश लगाना कबूल नहीं है।
बता दें कि हाल में बीजेपी के शासन वाले राज्यों- महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में बीफ पर प्रतिबंध लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment