#JumlaDiwas #RIPAchheDin: तेल के दाम और नेताओं के बदलते बयान #BJP & #CONGRESS
शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 3.13 रूपये और डीज़ल के दामों में 2.71 रूपये बढ़ोतरी की घोषणा की.
तेल
के दामों में ये इस महीनेे यह दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले एक मई को
पेट्रोल के दाम में 3.96 रुपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा किया गया था.यानी बीते दो सप्ताह में पेट्रोल के दाम 7.09 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. इससे पहले तेल के दामों में इतना बड़ा इज़ाफ़ा यूपीए सरकार ने मई 2012 में किया था.
आम आदमी बेहाल
24 मई 2012 को पेट्रोल के दामों में 7.54 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी और पेट्रोल के दाम दिल्ली में 73.18 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.मोदी ने अपने ट्वीट में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को संसद का अपमान भी बताया था.
मोदी ने बीते साल अक्तूबर में ट्वीट किया, "जबसे हमने सरकार बनाई है पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम हो गए हैं. हम देश के सामने आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
No comments:
Post a Comment