Monday 11 May 2015

Download Atal Pension Yojana (APY) Brochure, Scheme in English & Hindi - All you need to know :::: अटल पेंशन योजना: Rs 210 जमा कराने पर जीवनभर मिलेंगे Rs 5000

Atal Pension Yojana:All you need to know

अटल पेंशन योजना: Rs 210 जमा कराने पर जीवनभर मिलेंगे Rs 5000

Download Atal Pension Yojana (APY) Brochure, Scheme in  English & Hindi Link: http://financialservices.gov.in/APY.asp

May 11, 2015

Atal Pension Yojana



आप असंगठित क्षेत्र में कामगार हैं और भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस करते हैं। वृद्धावस्था में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित हैं, तो यही वह योजना हो सकती है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं । इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी। 



सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है। सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर म ाह पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है। मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे। वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे। 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा। इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा। अगर आप फिलहाल 30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक प्रतिमाह 577 रूपए जमा करवाने होंगे। ऎसे लोगों की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 8.5 लाख रूपए देय होंगे।



अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है। आपकी उम्र इस दायरे में कुछ भी हो, आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे। इसके बाद जिस पें शन राशि के लिए आपने अपने खाते में पैसे जमा करवाएं हैं, आपको प्रतिमाह मिलने लगेंगे।





अटल पेंशन योजना में आपके साथ ही सरकार भी आर्थिक योगदान करेगी। सरकार ने घोषणा की है कि अगर आप 31 दिसम्बर 2015 तक अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाते हैं, तो पांच साल तक 2019 -20 तक सरकार आपकी जमा राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रूपए प्रति वर्ष (दोनों में से जो कम होगा) योगदान करेगी। हालांकि ये योगदान उसी खाताधारक को मिलेगा जो आयकर अदा नहीं करता है।




सरकार ने यह योजना पूर्व एनडीए सरकार की स्वावलंबन योजना (नेशनल पेंशन स्कीम-एनपीएस लाइट) की जगह लांच की है। एनपीएस योजना के लिए जो बैंक और संस्थाएं काम रहीं थी वही अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए अधिकृत की गई हैं। फिलहाल कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत खाता खोलते हैं। संभव है कि वही बैंक जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इं डिया, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर इत्यादि ही नई योजना में खाता खोलें। 




अटल पेंशन योजना के खाते में प्रीमियम जमा करवाना बेहद आसान होगा। इस योजना में प्रीमियम ऑटो-डेबिट सुविधा के तहत किया जाएगा। इसके चलते आपको हर माह बैंक नहीं जाना होगा, प्रीमियम की राशि तय दिनांक पर अपने आप ही आपके खाते से अटल पेंशन योजना में चली जाएगी।





अगर उपभोक्ता 42 रूपए प्रति माह अटल पेंशन योजना के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। अगर उपभोक्ता 210 रूपए प्रति माह अटल पेंशन योजना के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 5000 रूपए प्रति माह पेंशन मिलेगी।



अटल पेंशन योजना भारत सरकार की ओर से लांच की जा रही है। इसलिए इस योजना को लेकर किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं बनती है। इस योजना का क्रियान्वयन पेंशन फंड रैग्यूलेटरी और डवलपमेंट अथॉरिटी कर रहा है। 



सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक स्वावलंबन योजना में खाता खुलवा चुके लोगों को सीधे अटल पेंशन योजना का भागीदार बनाया जाएगा। यानि कि उनकी पुरानी पेंशन योजना को नई पेंशन योजना में मर्ज कर दिया जाएगा। 


सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिकार दिलाने वाला संशोधन जल्द ही पेश किया जा सकता है। संभवतया: इसके बाद ईपीएफ खाताधारक भी पेंशन योजना का हिस्सा बन सकेंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिकार दिलाने वाला संशोधन जल्द ही पेश किया जा सकता है। संभवतया: इसके बाद ईपीएफ खाताधारक भी पेंशन योजना का हिस्सा बन सकेंगे।

Atal Pension Yojana: All you need to know


The Atal Pension Yojana (APY) will be focused on all citizens in the unorganized sector, who join the National Pension System (NPS) administered by the Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) and who are not members of any statutory social security scheme.

Here are the key facts of Atal Pension Yojana

Benefit of APY: Fixed pension for the subscribers ranging between Rs. 1000 to Rs. 5000, if he joins and contributes between the age of 18 years and 40 years. The contribution levels would vary and would be low if subscriber joins early and increase if he joins late.

Eligibility for APY: Atal Pension Yojana (APY) is open to all bank account holders who are not members of any statutory social security scheme.

Age of joining and contribution period: The minimum age of joining APY is 18 years and maximum age is 40 years. Therefore, minimum period of contribution by the subscriber under APY would be 20 years or more.

Focus of APY: Mainly targeted at unorganized sector workers.

Enrolment and Subscriber Payment: All bank account holders under the eligible category may join APY with auto-debit facility to accounts, leading to reduction in contribution collection charges.

Enrolment agencies: All Points of Presence (Service Providers) and Aggregators under Swavalamban Scheme would enrol subscribers through architecture of National Pension System.

Operational Framework of APY: It is Government of India Scheme, which is administered by the Pension Fund Regulatory and Development Authority. The Institutional Architecture of NPS would be utilized to enrol subscribers under APY.

Launching: The APY would be launched from 1st June, 2015. The existing subscribers of Swavalamban Scheme would be automatically migrated to APY, unless they opt out.

Funding of APY: The benefit of fixed pension would be guaranteed by the Government. Government would provide (i) fixed pension guarantee for the subscribers; (ii) would co-contribute 50% of the subscriber contribution or Rs. 1000 per annum, whichever is lower, to each eligible subscriber account, for a period of 5 years, i.e., from 2015-16 to 2019-20, who join the NPS before 31st December, 2015 and who are not income tax payers and (iii) would also reimburse the promotional and development activities including incentive to the contribution collection agencies to encourage people to join the APY.

Age of Joining, Contribution Levels, Fixed Monthly Pension and Return of Corpus to the nominee of subscribers: For example, to get a fixed monthly pension between Rs. 1,000 per month and Rs. 5,000 per month, the subscriber has to contribute on monthly basis between Rs 42 and Rs. 210, if he joins at the age of 18 years. For the same fixed pension levels, the contribution would range between Rs 291 and Rs. 1,454, if the subscriber joins at the age of 40 years.

Atal Pension Yojana

financialservices.gov.in/APY.asp

Atal Pension Yojana Brochure - Pradhan Mantri Jan-Dhan ...



Tags: Atal Pension Yojana,  Pension,  Narendra Modi,  Fixed income,  Benefit of APY,  APY,  Pension Yojana,  Budget 2015

Tag- atal pension yojana,how to open atal pension yojana,benefits of atal pension yojana,premium of atal pension yojana,APYNPS,National Pension System,Pension Fund Regulatory,Eligibility for APYA,ge of joining APY,fixed monthly pension

No comments:

Post a Comment