Tuesday, 12 May 2015

#Market #Sensex #BSE & #NIFTY :खराब ग्लोबल संकेतों का असर,भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 630 पॉइंट टूटा ...

#Market #Sensex #BSE & #NIFTY :खराब ग्लोबल संकेतों का असर,भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 630 पॉइंट टूटा ...

दलाल स्ट्रीट में मचा कोहराम, सेंसेक्स 580 पॉइंट नीचे
दलाल स्ट्रीट में मचा कोहराम, सेंसेक्स 630 पॉइंट नीचे

मुंबई-खराब ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिला। लगातार 2 दिनों की अच्छी तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में 2.25 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्लूचिप कंपनियों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली।

निफ्टी, सेंसेक्स के लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे। बैंकिंग, ऑयल ऐंड गैस, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।

बीएसई सेंसेक्स 629.82 (-2.29%) पॉइंट की गिरावट के साथ 26,877.48 पर बंद हुआ। निफ्टी 198.30 (-2.38%) पॉइंट की गिरावट रही। निफ्टी 8,126.95 पर बंद हुआ।

निफ्टी फिफ्टी में शामिल कंपनियों में सिर्फ 2 कंपनियां हरे निशान में बंद होने में कामयाब हो सकीं। ये कंपनियां हीरो मोटकॉर्प (3.30%) और डॉ. रेड्डी (3.43%) हैं।

सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद होने वाली कंपनियों के शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, केयर्न इंडिया, वीडेल, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, आईडीएफसी, अंबुजा सीमेंट, लारसन ऐंड टूर्बो शामिल रहें। इन कंपनियों में 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment