Wednesday 24 September 2014

Niqab Clad Women Secretly Filmed Life In ISIS’S Capital In Syria | VIDEO: पहली बार दिखा ISIS का साम्राज्‍य, बुर्का में खुफिया कैमरा लगाकर किया शूट

Niqab Clad Women Secretly Filmed Life In ISIS’S Capital In Syria

VIDEO: पहली बार दिखा ISIS का साम्राज्‍य, बुर्का में खुफिया कैमरा लगाकर किया शूट

Sep 25, 2014, 09:06AM IST

फोटो: सीरियाई शहर रक्‍का में हथियार से लैस आईएसआईएस का एक लड़ाका।
 
दमिश्‍क। इराक और सीरिया में जबर्दस्‍त तबाही मचा रहे और अमेरिकी पत्रकारों का सिर कलम करने वाले आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का साम्राज्‍य कैसा है, इससे जुड़ा एक कथित वीडियो सामने आया है। रिपोर्टों के मुताबिक, एक महिला ने बुर्का में छिपे अपने खुफिया कैमरे की मदद से सीरियाई शहर और इस्‍लामिक स्‍टेट की राजधानी रक्‍का में इस वीडियो को शूट किया है। वीडियो फ्रांसीसी चैनल फ्रांस 2 पर प्रसारित किया गया। इसमें दिखाया गया है कि शहर में आईएसआईएस के लड़ाकों की भरमार है और हर किसी के पास हथियार है। महिलाएं बुर्का में नजर आती हैं और उनके पास भी हथियार हैं।
 
वीडियो में क्‍या है
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस्‍लामिक स्‍टेट में महिलाएं कंधे पर बंदूक लटकाए अपने बच्‍चों के साथ घूम रही हैं। रिकॉर्डिंग करने वाली महिला को एक जगह कार में बैठे कुछ लड़ाके रोकते हैं और कहते हैं कि उसने बुर्का ठीक से नहीं पहन रखा है जिससे उसके चेहरे का कुछ हिस्‍सा दिख रहा है। महिला इस पर माफी मांगती है। तब उससे कहा जाता है कि सार्वजनिक जगहों पर वह ठीक से बर्ताव करना सीखे। एक लड़ाका महिला से कहता है, 'अल्‍लाह उन महिलाओं से प्‍यार करता है जिनका चेहरा ढंका होता है।'
 
'जिहाद' में शामिल फ्रांसीसी महिलाएं
महिला इसके बाद एक साइबर कैफे की तरफ रुख करती है। वहां पर उसे कई ऐसी महिलाएं दिखाई देती हैं जो फ्रांस में अपने परिवार को छोड़कर 'जिहाद' के लिए इस्‍लामिक स्‍टेट में आई है। कैफे में ये महिलाएं अपने परिवारवालों से बात करती दिखाई देती हैं। इनमें से एक महिला अपनी मां से बात कर रही होती है और वह कहती है, 'मां मैं वापस नहीं आऊंगी। मैं रिस्‍क लेकर यहां इसलिए नहीं आई कि वापस लौट जाऊं। आप रोना बंद कीजिए। रिपोर्ट में कहा गया कि 150 से ज्‍यादा महिलाएं जिहाद में शामिल होने सीरिया आई हैं।'
 
video:
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment