Tuesday, 23 September 2014

‘मंगलयान’ की सफलता का साक्षी बनने बेंगलुरू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘मंगलयान को मंगल की कक्षा में स्थापित करने का काम तड़के 4.17 बजे शुरू होगा"

‘मंगलयान’ की सफलता का साक्षी बनने बेंगलुरू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘मंगलयान को मंगल की कक्षा में स्थापित करने का काम तड़के 4.17 बजे शुरू होगा"


बेंगलुरू, 23 सितम्बर 2014
टैग्स: भारतीय अंतरिक्षयान| मंगलयान| मंगल ग्रह| प्रधानमंत्री| नरेंद्र मोदी| बेंगलुरू
Tags »mars orbit mission isro scientist Read More : नासा | अंतरिक्षयान | मंगल कक्षा | लाल ग्रह | NASA Spacecraft,mars orbiter mission | four seconds | decide | future | mangalyan | isro | |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारतीय अंतरिक्षयान ‘मंगलयान’ बुधवार को मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करेगा. इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम बेंगलुरू पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ अंतरिक्ष अधिकारी ने बताया, ‘अंतरिक्ष विभाग का प्रभारी होने के नाते मोदी पहले ही प्रयास में इस ऐतिहासिक कामयाबी का साक्षी बनने को उत्सुक हैं.’
बेंगलुरू के राज भवन में रात गुजारने के बाद मोदी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मिशन नियंत्रण केंद्र पहुंचेंगे और मंगलयान के सूर्य की कक्षा से मंगल की कक्षा में प्रवेश करने के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.
अधिकारी ने कहा, ‘मंगलयान को मंगल की कक्षा में स्थापित करने का काम तड़के 4.17 बजे शुरू होगा. मोदी नियंत्रण केंद्र पर सुबह 6.45 बजे पहुंच जाएंगे. मंगलयान को सुबह 7.53 बजे तक मंगल की कक्षा में दाखिल कराने के लिए अंतरिक्षयान का मुख्य इंजन सुबह 7.17 बजे चालू कर दिया जाएगा.’
इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन तथा मंगलयान मिशन (एमओएम) के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रधानमंत्री को पूरी कार्यवाही से अवगत कराएंगे. राजभवन जाने से पहले प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं और 10 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिसमें उन्‍होंने स्‍वच्‍छ भारत अभ‍ियान के बारे में विस्‍तार से बात की.
बुधवार दोपहर नई दिल्ली लौटने से पहले मोदी तुमकुर के निकट कोरावाहल्ली में एक मेगाइंटीग्रेटेड फूड पार्क का उद्घाटन करेंगे और वहां जमा 5 हजार किसानों और 10 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

No comments:

Post a Comment