Sunday, 21 September 2014

गुजरात: घरों में शौचालय बनाने के लिए हेल्पलाइन शुरू,टोल फ्री नंबर 1800-200-1004 पर कॉल कर घर पर शौचालय बनाने के लिए सरकार की मदद ले

गुजरात: घरों में शौचालय बनाने के लिए हेल्पलाइन शुरू
टोल फ्री नंबर 1800-200-1004 पर कॉल कर घर पर शौचालय बनाने के लिए सरकार की मदद ले

अहमदाबाद, 22 सितम्बर 2014 | अपडेटेड: 06:46 IST


गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने वलसाड जिले में लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर की शुरूआत की है. इसके जरिए लोग अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए सरकार की मदद ले सकते हैं. वलसाड के कपरडा तालुका के नानापोढा गांव में सेवा की शुरुआत की गई, जिसके बाद एक आधि‍कारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि नई पहल के तहत वलसाड जिले में कोई भी टोल फ्री नंबर 1800-200-1004 पर कॉल कर घर पर शौचालय बनाने के लिए सरकार की मदद ले सकता है.
टोल फ्री नंबर की शुरुआत के समय पटेल ने शौचलय निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये दान देने पर वलसाड और वापी शहर के आसपास के स्वयंसेवी संगठनों और औद्योगिक घरानों का शुक्रिया अदा किया.



No comments:

Post a Comment