#Bollywood #Humanity #Beinghuman: 'ऊपर खुदा है, नीचे सलमान खान' - 75 साल की बुजुर्ग महिला जायना
बेगम सलमान के पास मदद की प्रार्थना लेकर पहुंचीं..., और सलमान खान ने कश्मीर में फिल्म शूटिंग के दौरान बुजुर्ग परिवार को गोद लिया.
यह सब तब हुआ जब शूटिंग के दौरान परिवार की 75 साल की बुजुर्ग महिला जायना बेगम सलमान के पास मदद की प्रार्थना लेकर पहुंचीं। जायना अपनी 40 साल की बेटी दिलशादा जान और उसके 4 बच्चों के भविष्य को लेकर संघर्ष कर रही हैं। दिलशादा अपने पति की बेवक्त हुई मौत के बाद अपनी मां जायना के घर में रह रही हैं।
त्योहारों में मिलने वाली खैरात पर यह परिवार किसी तरह अबतक जिंदा है। जैसे ही घाटी में खबर फैली कि सलमान वहां शूटिंग के लिए आए हुए हैं, जायना की एक पड़ोसी ने तुरंत उन्हें इस बारे में सूचना दी और सलमान से मदद की गुहार लगाने को कहा। एक दिन शूटिंग के दौरान जायना वहां पहुंच गईं और सलमान के बॉडीगार्ड्स से सलमान से मिलने की इच्छा जाहिर की। सलमान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने घंटों जायना के संघर्ष और उनकी समस्याओं के बारे में सुना। जायना ने सलमान को 'एक मसीहा, एक मुक्तिदाता' कहा।
जायना की कहानी सुनने के बाद सलमान ने उनके 18 साल के पौते गौहर अहमद को सेट पर काम करने के लिए रख लिया ताकि वह वहां से कुछ रुपए कमाकर अपने घर ले जा सके। लोकेशन पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि सलमान ने लड़के से कहा कि कश्मीर में शूटिंग खत्म होने तक वह युनिट के साथ काम कर सकता है। शूटिंग के बाद वह उसे मुंबई ले जाएंगे जहां वह उनके साथ काम कर सकता है। सूत्र ने बताया, 'सलमान ने उसे आश्वासन दिया है कि अब उसके परिवार को किसी से कुछ चाहने की जरूरत नहीं पड़ेगी'। गौहर ने सलमान के लिए कहा, 'ऊपर खुदा है, नीचे सलमान खान'।
2 may 2015
श्रीनगर- कानूनी कार्रवाईयों और पेशियों में उलझे बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान ने कश्मीर में अपनी फिल्म बजरंगी भाई की शूटिंग के दौरान एक परिवार को गोद लिया है। इस परिवार के 6 सदस्यों का कहना है कि सलमान ने उनकी जिंदगी बदल दी है। यह सब तब हुआ जब शूटिंग के दौरान परिवार की 75 साल की बुजुर्ग महिला जायना बेगम सलमान के पास मदद की प्रार्थना लेकर पहुंचीं। जायना अपनी 40 साल की बेटी दिलशादा जान और उसके 4 बच्चों के भविष्य को लेकर संघर्ष कर रही हैं। दिलशादा अपने पति की बेवक्त हुई मौत के बाद अपनी मां जायना के घर में रह रही हैं।
त्योहारों में मिलने वाली खैरात पर यह परिवार किसी तरह अबतक जिंदा है। जैसे ही घाटी में खबर फैली कि सलमान वहां शूटिंग के लिए आए हुए हैं, जायना की एक पड़ोसी ने तुरंत उन्हें इस बारे में सूचना दी और सलमान से मदद की गुहार लगाने को कहा। एक दिन शूटिंग के दौरान जायना वहां पहुंच गईं और सलमान के बॉडीगार्ड्स से सलमान से मिलने की इच्छा जाहिर की। सलमान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने घंटों जायना के संघर्ष और उनकी समस्याओं के बारे में सुना। जायना ने सलमान को 'एक मसीहा, एक मुक्तिदाता' कहा।
जायना की कहानी सुनने के बाद सलमान ने उनके 18 साल के पौते गौहर अहमद को सेट पर काम करने के लिए रख लिया ताकि वह वहां से कुछ रुपए कमाकर अपने घर ले जा सके। लोकेशन पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि सलमान ने लड़के से कहा कि कश्मीर में शूटिंग खत्म होने तक वह युनिट के साथ काम कर सकता है। शूटिंग के बाद वह उसे मुंबई ले जाएंगे जहां वह उनके साथ काम कर सकता है। सूत्र ने बताया, 'सलमान ने उसे आश्वासन दिया है कि अब उसके परिवार को किसी से कुछ चाहने की जरूरत नहीं पड़ेगी'। गौहर ने सलमान के लिए कहा, 'ऊपर खुदा है, नीचे सलमान खान'।
No comments:
Post a Comment