ट्विटर पर राहुल गांधी की एंट्री, अब तक नहीं किया कोई ट्वीट
Congress vice president rahul gandhi joins twitter
7 may 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आ गए हैं. उनका ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG है. देखते ही देखते उन्हें कुछ ही मिनटों में 4381 लोगों ने फॉलो कर लिया. हालांकि उन्होंने अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है.
बैंकॉक से छुट्टियां मनाकर लौटे राहुल कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे हैं. इसी मकसद से उनके ट्विटर पर आने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. राहुल ने हाल के दिनों में किसानों और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर आक्रामक हमले किए.
Keyword : Rahul Gandhi, twitter, Congress vice president, PM Narendra Modi
Congress vice president rahul gandhi joins twitter
7 may 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आ गए हैं. उनका ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG है. देखते ही देखते उन्हें कुछ ही मिनटों में 4381 लोगों ने फॉलो कर लिया. हालांकि उन्होंने अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है.
बैंकॉक से छुट्टियां मनाकर लौटे राहुल कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे हैं. इसी मकसद से उनके ट्विटर पर आने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. राहुल ने हाल के दिनों में किसानों और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर आक्रामक हमले किए.
So Rahul Gandhi finally on twitter? @OfficeOfRG . We know who runs @narendramodi account, who will manage RG account?
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 6, 2015
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाने के
लिए राहुल ट्विटर पर खाता खोलेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और छोटे-बड़े मुद्दों पर ट्वीट करते रहते
हैं. हालांकि अब इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल अपना
ट्विटर अकाउंट खुद देखेंगे या कोई और.
Keyword : Rahul Gandhi, twitter, Congress vice president, PM Narendra Modi
No comments:
Post a Comment