#SalmanVerdict : जो मरा वो भी ख़ान था, लेकिन सलमान नहीं!!!...कहां है प्रभावित का परिवार?
उनका बिल्डिंग से निकलना, अदालत पहुँचना ब्रेकिंग न्यूज़ था. सोशल मीडिया पर भी सलमान का ही शोर सुनाई दे रहा है.
आइडल-वर्शिप की संस्कृति वाले देश में सलमान के लिए दुआ करते उनके फ़ैन्स की तस्वीरें टीवी पर बार-बार चलती रहीं. हर बार जब भी सलमान का कोर्ट केस सुर्खियों में होता है तो ऐसे दृश्य दोहराए जाते हैं.
कहां है प्रभावित का परिवार
इस सब के बीच एक बात जो मुझे बहुत अटपटी और अजीब सी लगी है. कभी उन लोगों की कहानी क्यों नहीं सुनाई गई जो इस हादसे के शिकार हुए, वो इंसान जिसकी जान चली गई, जिसका परिवार उसके बग़ैर गुज़ारा कर रहा है.13 सालों से चल रहे सलमान के मामले में कई लोगों को उनके ड्राइवर, उनके बॉडीगार्ड तक के नाम याद हो गए हैं. लेकिन क्या आपको उसका नाम याद है जिसकी जान गई.
उसकी क्या उम्र थी, अब उसका परिवार कहाँ, क्या करता है?
उसका नाम भी ख़ान था, नूरउल्ला ख़ान. सिर्फ़ इस नाम से इंटरनेट पर सर्च करें तो कुछ भी पता नहीं चलता.
वहाँ भी नूरउल्ला ख़ान के साथ सलमान ख़ान लिखने पर ही इंटरनेट आपको बताता है कि ये शख़्स आख़िर है कौन? या कहें कि था कौन?
No comments:
Post a Comment