Nagaland: 8 India soldiers die in Nagaland rebel attack
घात लगाकर उग्रवादियों का हमला, असम राइफल्स के 7 और सेना का 1 जवान शहीद
4 April 2015
Indian police say eight soldiers have been ambushed and killed by rebels in the north-eastern state of Nagaland.
Reports
said the attackers opened fire on Sunday when troops stopped to fetch
water from a stream. The soldiers shot back, killing one of the gunmen.Violence in the region has escalated since the government broke off a ceasefire last month with the rebels.
The rebels have been demanding an independent homeland for India's two million Naga tribespeople.
Police said six other soldiers were injured in Sunday's attack, and four were missing.
It was the second attack by rebels on Indian soldiers in recent weeks.
Last month, the separatists claimed responsibility for the death of three soldiers in the neighbouring state of Arunachal Pradesh.
The Naga mainly live in the north-eastern states of Nagaland, Manipur, Assam and Arunachal Pradesh.
The 58-year-old insurgency has been contained by a slew of ceasefires.
But chances of a settlement appear dim after 15 years of negotiations because the rebel factions cannot agree on the territorial limits of a future Naga homeland or state.
Nagaland: घात लगाकर उग्रवादियों का हमला, असम राइफल्स के 7 और सेना का 1 जवान शहीद
नागालैंड के एक सुदूरवर्ती इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले
में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने
बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर
विस्फोट किया. घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर 2.30 बजे घटी.
एक अधिकारी ने बताया, 'असम राइफल्स
के जवानों को लेकर एक वाहन और एक पानी का टैंकर निकट ही पानी लेने गया
था. चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण
(IED) से ताकतवर विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलबारी की.' अधिकारी
ने बताया कि वाहन में असम राइफल्स के 20 से अधिक जवान थे.
उन्होंने बताया, 'हमारे जवानों ने भी जवाबी हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए और चार अन्य जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है.'
असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (NSCN-K) का हाथ होने का संदेह है.
नागालैंड: आठ जवानों की मौत
समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ सेना को ले जा रहे दो ट्रकों पर चरमपंथियों ने स्वचालित हथियारों से घात लगाकर हमला किया.
नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ़ नागालैंड (के) पर इस हमले का शक जताया जा रहा है.
मोन, गुवाहाटी से करीब चार सौ किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
ख़बरों के मुताबिक़ इस हमले में छह जवान घायल भी हो गए हैं.
नागा चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ़ नागालैंड (के) अपने लिए स्वतंत्र राज्य की मांग कर रहा है.
इस संगठन ने पिछले महीने ही भारत सरकार के साथ चल रही शांति वार्ता ख़त्म कर दी थी.
उन्होंने बताया, 'हमारे जवानों ने भी जवाबी हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए और चार अन्य जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है.'
असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (NSCN-K) का हाथ होने का संदेह है.
नागालैंड: आठ जवानों की मौत
नागालैंड के मोन ज़िले में चरमपंथियों ने आठ जवानों को मार डाला है.
मारे गए सैनिकों में सात असम राइफ़ल के जवान और एक प्रांतीय सेना का जवान था.समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ सेना को ले जा रहे दो ट्रकों पर चरमपंथियों ने स्वचालित हथियारों से घात लगाकर हमला किया.
नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ़ नागालैंड (के) पर इस हमले का शक जताया जा रहा है.
मोन, गुवाहाटी से करीब चार सौ किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
ख़बरों के मुताबिक़ इस हमले में छह जवान घायल भी हो गए हैं.
नागा चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ़ नागालैंड (के) अपने लिए स्वतंत्र राज्य की मांग कर रहा है.
इस संगठन ने पिछले महीने ही भारत सरकार के साथ चल रही शांति वार्ता ख़त्म कर दी थी.
cute blog with colourful images, really I appreciate your works. All the articles are very interesting to read Website Developers in Bangalore | Web Developers in Bangalore | Website Designers in Bangalore
ReplyDelete