नेपाल भूकंप: मरने वालों की संख्या पहुंची 7,040...
राष्ट्रीय पुलिस अधिकारी बाबू कांजी गिरि ने बताया कि कई और शवों के बरामद करने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,040 हो गई है।
भूकंप में मारे गए 54 विदेशी नागरिकों में कम से कम 38 भारतीय हैं। बीते 25 मई को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई है।
इस त्रासदी में 48 विदेशी घायल हुए हैं जिनमें 10 भारतीय हैं। कुल 82 विदेशी नागरिक लापता हैं।
सहायता एजेंसियों ने आगाह किया है कि नेपाल के दूरदराज के पर्वतीय इलाकों में भूकंप से ‘लगभग संपूर्ण तबाही’ हुई है। इस इलाको में राहत अभियान धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों ने राहत प्रयासों में व्यापक स्तर पर तेजी आह्वान किया है।
इंटरनेशनल फैडरेशन आॅफ रेड क्रॉस के मुताबिक अनुमान है कि सिंधुपाल चौक में 40,000 मकान ध्वस्त हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment